रोहतक: भाजपा के गब्बर कहे जाने वाले गृह मंत्री अनिल विज की सारा दिन आवभगत में लगे पुलिसकर्मियों की नाक के नीचे बदमाश लूट की घटनाओं को अंजाम देते रहे. एक के बाद एक घटनाओं के बाद भी पुलिस के हाथ अब भी आरोपियों से दूर हैं. तीन युवकों द्वारा पेट्रोल पंप पर लूट की दोनों घटनाए सीसीटीवी में कैद हैं.
27 दिसंबर को भाजपा की रोहतक में नागरिक संसोधन कानून को लेकर बैठक थी. बैठक में हरियाणा में गब्बर के नाम से मशहूर अनिल विज भी पहुंचे थे. पुलिस कर्मी नम्बर बनाने के चक्कर मे सारा दिन नेता जी के आगेपीछे घूमते रहे, लेकिन शाम को बाइक पर सवार तीन नकाबपोश युवक एक के बाद एक लूट की घटनाओं को अंजाम देते रहे.
ये भी पढ़ें- लूट के बाद पुलिस पर फायरिंग का मामला, आरोपी गिरफ्तार
ये है पूरा मामला विस्तार से पढ़ें-
दरअसल, लाखनमाजरा गोहाना रोड़ पर हथुवालिया पेट्रोल पंप पर तीन नकाबपोश युवक आए ओर पिस्तौल दिखाकर सेल्जमैन से लगभग 18 हजार रूपए लूट ले गए. पंपकर्मियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दे दी, लेकिन सूचना देने के एक घंटे बाद कुछ ही दूरी पर एक और पेट्रोल पंप पर उन्हीं बदमाशों ने दूसरी वारदात को अंजाम दिया. दोनों ही घटनाओं में बदमाश सीसीटीवी में कैद हो गए है.
वहीं दूसरी ओर बदमाशों को पकड़ने की बजाए लाखनमाजरा एसएचओ साहब आराम से अपने कमरे में हीटर चलाकर हाथ सेकते नजर आए, जो कैमरे में कैद हो गए. कैमरा देख एसएचओ साहब ने वहां से खिसकने में ही भलाई समझी .मामले में एसएचओ साहब का बस इतना ही कहना है कि मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.