ETV Bharat / state

अनिल विज की आवभगत में लगी रही पुलिस, बदमाश एक घंटे तक लूटते रहे पेट्रोल पंप - petrol pump loot rohtak

27 दिसंबर को गृह मंत्री अनिल विज रोहतक पहुंचे और इसी दिन रोहतक में तीन बदमाशों ने दो पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस इस मामले में गंभीर नजर नहीं आ रही है, क्योंकि सीसीटीवी फुटेज के बावजूद कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

बदमाश एक घंटे तक लूटते रहे पेट्रोल पंप
बदमाश एक घंटे तक लूटते रहे पेट्रोल पंप
author img

By

Published : Dec 29, 2019, 6:25 PM IST

रोहतक: भाजपा के गब्बर कहे जाने वाले गृह मंत्री अनिल विज की सारा दिन आवभगत में लगे पुलिसकर्मियों की नाक के नीचे बदमाश लूट की घटनाओं को अंजाम देते रहे. एक के बाद एक घटनाओं के बाद भी पुलिस के हाथ अब भी आरोपियों से दूर हैं. तीन युवकों द्वारा पेट्रोल पंप पर लूट की दोनों घटनाए सीसीटीवी में कैद हैं.

27 दिसंबर को भाजपा की रोहतक में नागरिक संसोधन कानून को लेकर बैठक थी. बैठक में हरियाणा में गब्बर के नाम से मशहूर अनिल विज भी पहुंचे थे. पुलिस कर्मी नम्बर बनाने के चक्कर मे सारा दिन नेता जी के आगेपीछे घूमते रहे, लेकिन शाम को बाइक पर सवार तीन नकाबपोश युवक एक के बाद एक लूट की घटनाओं को अंजाम देते रहे.

बदमाश एक घंटे तक लूटते रहे पेट्रोल पंप, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- लूट के बाद पुलिस पर फायरिंग का मामला, आरोपी गिरफ्तार

ये है पूरा मामला विस्तार से पढ़ें-
दरअसल, लाखनमाजरा गोहाना रोड़ पर हथुवालिया पेट्रोल पंप पर तीन नकाबपोश युवक आए ओर पिस्तौल दिखाकर सेल्जमैन से लगभग 18 हजार रूपए लूट ले गए. पंपकर्मियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दे दी, लेकिन सूचना देने के एक घंटे बाद कुछ ही दूरी पर एक और पेट्रोल पंप पर उन्हीं बदमाशों ने दूसरी वारदात को अंजाम दिया. दोनों ही घटनाओं में बदमाश सीसीटीवी में कैद हो गए है.

वहीं दूसरी ओर बदमाशों को पकड़ने की बजाए लाखनमाजरा एसएचओ साहब आराम से अपने कमरे में हीटर चलाकर हाथ सेकते नजर आए, जो कैमरे में कैद हो गए. कैमरा देख एसएचओ साहब ने वहां से खिसकने में ही भलाई समझी .मामले में एसएचओ साहब का बस इतना ही कहना है कि मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

रोहतक: भाजपा के गब्बर कहे जाने वाले गृह मंत्री अनिल विज की सारा दिन आवभगत में लगे पुलिसकर्मियों की नाक के नीचे बदमाश लूट की घटनाओं को अंजाम देते रहे. एक के बाद एक घटनाओं के बाद भी पुलिस के हाथ अब भी आरोपियों से दूर हैं. तीन युवकों द्वारा पेट्रोल पंप पर लूट की दोनों घटनाए सीसीटीवी में कैद हैं.

27 दिसंबर को भाजपा की रोहतक में नागरिक संसोधन कानून को लेकर बैठक थी. बैठक में हरियाणा में गब्बर के नाम से मशहूर अनिल विज भी पहुंचे थे. पुलिस कर्मी नम्बर बनाने के चक्कर मे सारा दिन नेता जी के आगेपीछे घूमते रहे, लेकिन शाम को बाइक पर सवार तीन नकाबपोश युवक एक के बाद एक लूट की घटनाओं को अंजाम देते रहे.

बदमाश एक घंटे तक लूटते रहे पेट्रोल पंप, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- लूट के बाद पुलिस पर फायरिंग का मामला, आरोपी गिरफ्तार

ये है पूरा मामला विस्तार से पढ़ें-
दरअसल, लाखनमाजरा गोहाना रोड़ पर हथुवालिया पेट्रोल पंप पर तीन नकाबपोश युवक आए ओर पिस्तौल दिखाकर सेल्जमैन से लगभग 18 हजार रूपए लूट ले गए. पंपकर्मियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दे दी, लेकिन सूचना देने के एक घंटे बाद कुछ ही दूरी पर एक और पेट्रोल पंप पर उन्हीं बदमाशों ने दूसरी वारदात को अंजाम दिया. दोनों ही घटनाओं में बदमाश सीसीटीवी में कैद हो गए है.

वहीं दूसरी ओर बदमाशों को पकड़ने की बजाए लाखनमाजरा एसएचओ साहब आराम से अपने कमरे में हीटर चलाकर हाथ सेकते नजर आए, जो कैमरे में कैद हो गए. कैमरा देख एसएचओ साहब ने वहां से खिसकने में ही भलाई समझी .मामले में एसएचओ साहब का बस इतना ही कहना है कि मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

Intro:



रोहतक:-सारा दिन भाजपा के गब्बर की आयभगत में लगी रही पुलिस,शाम को बदमाश बेख़ौफ़ एक घँटे तक लूटते रहे पेट्रोल पंप।

बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने पहले चिड़ी तो दूसरा सोनीपत के कथूरा पेट्रोल पंप पर दिया घटना को अंजाम।

हथियार के बल पर लगातार वारदात को अंजाम देते रहे बदमाश।

आरोपियो को पकड़ने की बजाए एसएचओ साहब थाने में हीटर पर हाथ सेकते हुए आए नजर।

दोनों घटना सीसीटीवी में क़ैद।

27 तारीख की घटना,घटना वाले।दिन हरियाणा मंत्रिमंडल का पूरा कैबिनेट रोहतक में था मौजूद।

एंकर रीड़:-भाजपा के गब्बर कहे जाने वाले ग्रह मंत्री अनिल विज की सारा दिन आवभगत में लगे पुलिस कर्मियों की नाक नीचे बदमाश लूट की घटनाओं को अंजाम देते रहे,एक के बाद एक घटनाओं के बाद भी पुलिस के हाथ अब भी आरोपियो से दूर है।तीन युवकों द्वारा पेट्रोल पंप पर लूट की दोनों घटनाए सीसीटीवी में कैद है,वही आरोपियो को पकड़ने की बजाए थाने में एसएचओ साहब आराम से ठंड में हीटर पर हाथ सेकते नजर आए,जो कैमरे में कैद हो गया।फिलहाल एसएचओ साहब का कहना है कि मीडिया की मदद से आरोपियो को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

Body:27 दिसंबर को भाजपा की रोहतक में नागरिक संसोधन कानून को लेकर बैठक थी,बैठक में हरियाणा में गब्बर के नाम से मशहूर अनिल भी पहुँचे थे,पुलिस कर्मी नम्बर बनाने के चक्कर मे सारा दिन नेता जी के आगेपीछे घूमते रहे।लेकिन शाम को बाइक पर सवार तीन नकाबपोश युवक एक के बाद एक लूट की घटनाओं को अंजाम देते रहे।दरसल लाखनमाजरा गोहाना रोड़ पर हथुवालिया पेट्रोल पंप पर तीन नकाबपोश युवक आए ओर पिस्तौल दिखाकर सेल्जमैन से लगभग 18 हजार रुपए लूट ले गए,पंप कर्मियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दे दी,लेकिन सूचना देने के एक घँटे बाद कुछ ही दूरी पर एक ओर पेट्रोल पंप पर उन्हीं बदमाशों ने दूसरे वारदात को अंजाम दिया।दोनों ही घटनाओं में बदमाश सीसीटीवी में कैद हो गए।

Conclusion:वही दूसरी ओर बदमाशों को पकड़ने की बजाए लाखनमाजरा एसएचओ साहब आराम से अपने कैमरे में हीटर चलाकर हाथ सेकते नजर आए जो कैमरे में कैद हो गए,कैमरा देख एसएचओ साहब ने वहां से खिसकने में ही भलाई समझी।मामले में एसएचओ साहब का बस इतना ही कहना है कि मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियो को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
वही दूसरी ओर सेल्जमैन का कहना है कि नकाबपोश अचानक आए और पिस्तौल दिखाकर करीब 18 हजार रुपए ले गए जिसकी सूचना पुलिस को तुरंत दे दी गई थी।

बाइट:-कुलदीप एसएचओ लाखनमाजरा।
बाइट:-जगदीश सेल्जमैन।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.