रोहतक: जिले के किलोई गांव में एक व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. सदर पुलिस स्टेशन में शनिवार सुबह मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुत्रवधू और उसके परिजनों समेत किलोई के एक ग्रामीण के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक किलोई गांव के कलीराम ने अपने बेटे रितिक व राहुल की शादी चरखी दादरी जिला के सावड़ गांव में की थी. रितिक की शादी रेखा और राहुल की शादी रचना से हुई थी. रेखा और रचना सगी बहन हैं. इस शादी में खर्च के लिए कलीराम ने गांव के ही बिजेंद्र से एक लाख रुपए उधार लिए थे. उधार लिया गया रुपया वापस न देने के कारण बिजेंद्र ने एक सप्ताह पहले कलीराम का टैक्टर अपने पास खड़ा कर लिया. 10 दिन के भीतर कलीराम ने पैसे देने का वादा किया तो टैक्टर वापस दे दिया.
बताया जा रहा है कि कलीराम ने गांव के कई अन्य ग्रामीणों से भी पैसे उधाार पर ले रखे थे. कलीराम की छोटी पुत्रवूध रचना ने चरखी दादरी महिला पुलिस स्टेशन में दहेज मांगने से संबंधित शिकायत भी कर रखी है. वह 5 माह से मायके में ही रह रही है जबकि दूसरी पुत्रवधू रेखा 20 मार्च को मायके चली गई. मृतक के परिजनों का आरोप है कि दहेज से जुड़े मामले में कलीराम पर बेटे के ससुरालवाले दबाव बना रहे थे. इसी के चलते कलीराम ने आत्महत्या कर ली.
उसे इलाज के लिए पीजीआईएमएस ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक की पत्नी मीना के बयान दर्ज किए हैं. जिसमें मीना ने पति की मौत के लिए पुत्रवधु व उसके परिजनों और किलोई के बिजेंद्र को जिम्मेदार ठहराया है. सदर पुलिस स्टेशन में शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 306, 34 के तहत खुदकुशी के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में चार हत्याओं का आरोपी बदमाश गिरफ्तार, 35 हजार घोषित था इनाम