रोहतक: राफेल के भारत की सरजमीं पर लैंड करने के साथ ही राजनीति भी तेज हो गई है. विपक्ष लगातार राफेल की डील पर सवाल खड़ा कर रहा है. जिसपर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष केवल सवाल पूछता है. राफेल पर सवाल खड़ा करने से विपक्ष की गंभीरता खत्म होती जा रही है. हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष गुरुवार को रोहतक में जिला अध्यक्षों के साथ बैठक कर रहे थे. बरोदा उप चुनाव को लेकर बयान देते हुए उन्होंने कहा कि अबकी बार जनता बीजेपी पर विश्वास करेगी.
बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने बरोदा चुनाव को लेकर विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बरोदा हल्का 6 साल से विकास में पिछड़ता जा रहा है. इस बार जनता बीजेपी पर विश्वास करेगी और सीट बीजेपी की झोली में आएगी. उन्होंने कहा कांग्रेस के दस साल के शासनकाल में कोई दस काम गिना दे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिला अध्यक्षों के साथ बैठक कर उनके साथ अनुभव सांझा किए. ताकि आने वाले समय मे मदद मिल सके और पार्टी और मजबूत हो सके.
वहीं राफेल के आगमन पर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि राफेल पर सवाल उठाकर विपक्ष अपनी प्रासंगिकता खो रही है. उन्होंने कहा कि हरियाणा की धरती पर राफेल का लैंड होना वास्तव में हर्ष का अनुभव है. ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी लड़ाकू विमान का बड़े जोर-शोर से स्वागत हुआ है. टिड्डी दल के हमले पर ओपी धनखड़ ने कहा कि टिड्डी से हुए नुकसान की भरपाई सरकार करेगी और हरियाणा देश का पहला जोखिम फ्री राज्य है.
ये भी पढ़ें: रक्षा सौदा भ्रष्टाचार केस में जया जेटली की सजा पर हाईकोर्ट ने रोक लगाई