रोहतक: सोमवार को नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के नार्को टेस्ट की मांग की है. उन्होंने कहा कि पहलवान भी नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं. इसलिए बृजभूषण शरण सिंह भी खुद आगे आकर टेस्ट कराएं. हालांकि यह कोर्ट के आदेश पर होगा. उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर पहलवानों की मांगों का समर्थन करना चाहिए.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा सोमवार को 'हाथ से हाथ जोड़ो' अभियान के तहत गढी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र के गांव गढ़ी सांपला, कुलताना, गिझी, दतौड़, चुलियाना और इस्माइला में जनसंपर्क कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे तो शुरुआत से ही मांग कर रहे हैं कि पहलवानों को न्याय मिलना चाहिए. उन्होंने पहलवानों के लिए न्याय मांगा है. इस पर बृजभूषण शरण सिंह उन पर ही आरोप लगा रहे हैं. न्याय मांगना सबका अधिकार है. बृजभूषण शरण सिंह को भी नैतिक के आधार पर पद छोड़ देना चाहिए.
पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश में एक के बाद एक घोटाले कर सरकार लोगों का धन लूट रही है. उन्होंने याद दिलाया कि वर्ष 2005 में जब कांग्रेस की सरकार बनी थी तो उस समय प्रदेश का कुल बजट सिर्फ 2200 करोड़ रुपए था. लेकिन, कांग्रेस ने उसमें से भी 1600 करोड़ रुपए के बिजली बिल माफ करके दिखाए थे. उसके बाद किसानों का 2136 करोड़ रुपए का कर्ज भी माफ किया. उस समय भी विरोधियों ने यहीं सवाल उठाए थे, कि इसके लिए पैसा कहां से आएगा. लेकिन कांग्रेस ने जनता पर बिना किसी तरह का बोझ डाले. यह करके दिखाया. साथ ही प्रति व्यक्ति आय से लेकर निवेश, कल्याणकारी योजनाओं और विकास के मामले में हरियाणा को नंबर वन राज्य भी बनाया.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जो बीजेपी पन्ना प्रमुख बनाने की बात कर रही है. वह दरअसल पन्नों और कागजों तक ही सीमित है. जबकि कांग्रेस घर-घर और जन-जन तक पहुंच चुकी है. क्योंकि कड़ाके ठंड से लेकर 45 डिग्री गर्मी तक हर मौसम में कांग्रेस सड़कों पर और जनता के बीच रही है. जनता को भविष्य में राहत देने के लिए कांग्रेस कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा कर रही है. लेकिन, बीजेपी और जेजेपी को कांग्रेस की घोषणाओं से तकलीफ हो रही है. सरकार का काम ही कल्याणकारी नीतियां बनाना और जनता को सुविधाएं देना होता है. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार सिर्फ अपनी और भ्रष्टाचारियों की जेब भरने में लगी है.
हुड्डा ने 'हाथ से हाथ जोड़ो' अभियान के तहत गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र के सभी 54 गांव का दौरा पूरा कर लिया है. इस दौरान उन्होंने जनता से बीजेपी-जेजेपी के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए समर्थन व आशीर्वाद मांगा. साथ ही गांव की समस्याओं के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि गांव में जाने से पता चला कि सरकार द्वारा 24 घंटे बिजली देने के दावे हवा हवाई हैं.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर नहीं इस हल्के से लड़ेंगे CM चुनाव, कैबिनेट मंत्री ने दी जानकारी, जानें गठबंधन पर क्या बोले कंवरपाल गुर्जर
उन्होंने कहा कि लोगों को बिजली और पानी की किल्लत से दो चार होना पड़ रहा है. सड़कों की हालत खस्ताहाल है और आमजन सरकारी दफ्तरों के भ्रष्टाचार से बुरी तरह त्रस्त है. महंगाई, बेरोजगारी और सरकारी भ्रष्टाचार ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. इसलिए जनता बेसब्री से चुनाव का इंतजार कर रही है.