ETV Bharat / state

कृषि कानूनों पर सरकार ने निभाई जिम्मेदारी, अब किसानों के पाले में गेंद- ओपी धनखड़ - किसान प्रदर्शन ओपी धनखड़ बयान

हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओपी धनखड़ के अनुसार सरकार ने कृषि कानूनों में सभी आशंकाओं को दूर किया है. अब किसान भी खुले दिल से इन कानूनों को स्वीकार करे. ओपी धनखड़ ने आंदोलन में राजनीतिक लोगो की एंट्री पर भी कटाक्ष किया है.

farmers agitation op dhankhar
कृषि कानूनों पर सरकार ने निभाई जिम्मेदारी, अब किसानों के पाले में गेंद- ओपी धनखड़
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 4:25 PM IST

रोहतकः कृषि कानूनों के विरोध में किसान 15 दिनों से धरने पर बैठे हैं. इस दौरान किसानों ने हाइवे और दिल्ली जाम का भी ऐलान किया है. किसानों के इस ऐलान के बाद बीजेपी प्रदेशअध्यक्ष ओपी धनखड़ का बयान सामने आया है. ओपी धनखड़ का कहना है कि लोकतंत्र संवाद से आगे बढ़ता है. जहां सरकार किसान जत्थों की मांग मान रही है तो वहीं किसानों को भी आगे आने की जरूरत है.

किसान आंदोलन के दौरान किसानों द्वारा दिल्ली और तमाम हाईवे को जाम करने के ऐलान के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ खुलकर मीडिया के सामने आए हैं. ओपी धनखड़ को लगता है कि सरकार ने किसानों की सारी आशंकाओं को दूर कर दिया है. ओपी धनखड़ का ये भी मानना है कि जितना हो सकता था सरकार आगे बढ़ी. अब किसानों को आगे आकर इस बिल को स्वीकार कर लेना चाहिए.

कृषि कानूनों पर सरकार ने निभाई जिम्मेदारी, अब किसानों के पाले में गेंद- ओपी धनखड़

ये भी पढ़ेंः हरियाणा सरकार जनता और विधायकों का विश्वास खो चुकी है: भूपेंद्र हुड्डा

ओपी धनखड़ ने किसान आंदोलन में राजनीतिक नेताओं की मौजूदगी पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि राजनीतिक लोग केवल अपनी रोटियां सेकने की होड़ में लगे हुए हैं. ऐसे में किसानों को समझना चाहिए कि विपक्ष केवल उन्हें बरगलाने का काम कर रहा है.

बता दें आज किसान आंदोलन का 15वां दिन है. वहीं किसान नेताओं ने नए कृषि कानूनों में संशोधन करने के सरकार के प्रस्ताव को बुधवार को खारिज कर दिया और कहा कि वे शनिवार को जयपुर-दिल्ली और दिल्ली-आगरा एक्सप्रेस-वे को बंद करेंगे तथा आंदोलन को तेज करते हुए 14 दिसंबर को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करेंगे. किसान नेताओं ने कहा कि वे 14 दिसंबर को भाजपा के मंत्रियों, पार्टी के जिला कार्यालयों का घेराव करेंगे और पार्टी के नेताओं का बहिष्कार करेंगे.

रोहतकः कृषि कानूनों के विरोध में किसान 15 दिनों से धरने पर बैठे हैं. इस दौरान किसानों ने हाइवे और दिल्ली जाम का भी ऐलान किया है. किसानों के इस ऐलान के बाद बीजेपी प्रदेशअध्यक्ष ओपी धनखड़ का बयान सामने आया है. ओपी धनखड़ का कहना है कि लोकतंत्र संवाद से आगे बढ़ता है. जहां सरकार किसान जत्थों की मांग मान रही है तो वहीं किसानों को भी आगे आने की जरूरत है.

किसान आंदोलन के दौरान किसानों द्वारा दिल्ली और तमाम हाईवे को जाम करने के ऐलान के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ खुलकर मीडिया के सामने आए हैं. ओपी धनखड़ को लगता है कि सरकार ने किसानों की सारी आशंकाओं को दूर कर दिया है. ओपी धनखड़ का ये भी मानना है कि जितना हो सकता था सरकार आगे बढ़ी. अब किसानों को आगे आकर इस बिल को स्वीकार कर लेना चाहिए.

कृषि कानूनों पर सरकार ने निभाई जिम्मेदारी, अब किसानों के पाले में गेंद- ओपी धनखड़

ये भी पढ़ेंः हरियाणा सरकार जनता और विधायकों का विश्वास खो चुकी है: भूपेंद्र हुड्डा

ओपी धनखड़ ने किसान आंदोलन में राजनीतिक नेताओं की मौजूदगी पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि राजनीतिक लोग केवल अपनी रोटियां सेकने की होड़ में लगे हुए हैं. ऐसे में किसानों को समझना चाहिए कि विपक्ष केवल उन्हें बरगलाने का काम कर रहा है.

बता दें आज किसान आंदोलन का 15वां दिन है. वहीं किसान नेताओं ने नए कृषि कानूनों में संशोधन करने के सरकार के प्रस्ताव को बुधवार को खारिज कर दिया और कहा कि वे शनिवार को जयपुर-दिल्ली और दिल्ली-आगरा एक्सप्रेस-वे को बंद करेंगे तथा आंदोलन को तेज करते हुए 14 दिसंबर को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करेंगे. किसान नेताओं ने कहा कि वे 14 दिसंबर को भाजपा के मंत्रियों, पार्टी के जिला कार्यालयों का घेराव करेंगे और पार्टी के नेताओं का बहिष्कार करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.