रोहतक: शुक्रवार को रोहतक में बीजेपी संगठनात्मक चुनाव के लिए बैठक हुई. बैठक में हरियाणा बीजेपी के कई बड़े नेता पहुंचे. इस बैठक में नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर भी चर्चा हुई. वहीं अब इसको लेकर पूर्व कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनकड़ का बयान सामने आया है.
क्या ओपी धनखड़ बन सकते हैं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ?
ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा है कि वो हर जिम्मेदारी के लिए तैयार हैं. माना जा रहा है कि ओपी धनखड़ हरियाणा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में सबसे आगे हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि बीजेपी का प्रत्येक कार्यकर्ता कोई भी जिम्मेदारी निभाने कि लिए तैयार रहता है.
ये भी पढ़ें- रोहतक प्रशासन ने ऑटो पर लागू किया ऑड-ईवन सिस्टम, जानिए क्या है वजह
'दिल्ली विधानसभा चुनाव में करूंगा प्रचार'
पूर्व कृषि मंत्री ओपी धनखड़ का कहना है कि उन्हें दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भी कुछ जिम्मेदारी दी गई है जिसे वो पूर्ण रूप से निभाएंगे. उन्होंने कहा कि जहां-जहां हरियाणा से गए हुए लोग रह रहे हैं उन सीटों पर भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता व मंत्री प्रचार प्रसार करेंगे.
अगले महीने होगा बीजेपी का संगठनात्मक चुनाव
बता दें कि ओम प्रकाश धनखड़ चुनाव हारने के बाद ज्यादातर लोगों के बीच में नहीं गए हैं, लेकिन माना ये भी जा रहा है कि उनके अनुभव को देखते हुए उन्हें प्रदेश भाजपा का अध्यक्ष बनाया जा सकता है. ये भी बता दें कि प्रदेश भाजपा के संगठनात्मक चुनाव अगले महीने फरवरी में होने जा रहे हैं. जिसके लिए बैठकों का दौर लगातार जारी है.