रोहतक: गेहूं खरीद को लेकर सरकार की ऑनलाइन प्रणाली किसानों और आढ़तियों को रास नहीं आ रही है. किसानों का आरोप है कि उनको अपनी फसल का पैसा समय पर नहीं मिल रहा है. 24 घंटे में मिलने वाले पैसों में 15 दिन से भी ज्यादा वक्त लग रहा है.
वहीं लगातार हो रही बे बेमौसम बारिश से भी किसान काफी परेशान हैं. अनाज मंडी में खुले में रखा गेहूं बारिश के कारण भीग रहा है. वहीं जो किसान मंडी में फसल बेचने आए हैं, उनकी फसल भी भीग रही है. किसान अपने गेहूं को कई-कई बार सुखकर मंडी लाए हैं.
किसानों का कहना है कि सरकार की ओर से चलाई जा रही ऑनलाइन प्रणाली समझ से बाहर है. समय पर पैसा नहीं मिल रहा है. इसलिए परेशानी हो रही है. दूसरी ओर आढ़तियों का कहना है कि पहले जो पैसा किसानों को हम देते थे, अब सरकार सीधे खाते में डाल रही है. पहले 24 घंटे के अंदर पैसा मिल जाया करता था लेकिन अब 15 दिनों से भी ज्यादा समय लग गया लेकिन अभी तक पेमेंट का कोई पता नहीं है.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
आढ़तियों का कहना है कि अब आफत में पड़ा किसान समय पर पैसा ना मिलने से परेशान है. हम किसान की मदद नहीं कर सकते. किसानों का गेहूं ऑनलाइन प्रणाली से जरिए खरीदा जा रहा है. जिससे किसानों को पैसा उनके खाते में आएगा. अगर हम किसानों की मदद करते हैें तो हम किसानों से कैसे पैसे लेंगे. पुराना पैसा भी नहीं निकल पाया है. सरकार को पुरानी प्रणासी से खरीद करनी चाहिए.