रोहतक: देश में आधुनिकीकरण के कारण लोगों को कई सुविधाएं मिलती जा रही हैं, लेकिन आज यही आधुनिकीकरण लोगों के लिए समस्या भी बनता जा रहा है. आज जितनी सुविधाएं उतने ही ऑनलाइन फ्रॉड के मामले सामने आते जा रहे हैं. वहीं रोहतक में इन दिनों साइबर ठगी (Online Fraud In Rohtak) के अलग-अलग मामले सामने आ रहे हैं. साइबर ठग नए-नए तरीकों से ठगी कर लोगों को शिकार बना रहे हैं. ताजा मामला रोहतक से सामने आया है. जहां युवक को झांसे में लेकर साइबर ठग ने उसके दोस्त के गूगल पे अकाउंट से 73 हजार रुपये ठग लिए .
रोहतक के कच्चा बेरी रोड निवासी सत्यप्रकाश ने पुलिस को बताया कि उसके दोस्त राजेश के मोबाइल नंबर पर एक कॉल आई. जिसमें कॉल करने वाले ने बातों ही बातों में परिचित बताकर झांसे में ले लिया और फिर गूगल पे नंबर पर पैसे डालने की बात कही, लेकिन राजेश के पास गूगल पे अकाउंट नहीं था. इसलिए राजेश ने सत्यप्रकाश का नंबर दे दिया. जिसके बाद ठगों ने सत्यप्रकाश के मोबाइल नंबर पर कॉल की और उसे भी अपने झांसे में ले लिया. ठगों ने फिर कुछ देर बाद सत्यप्रकाश के अकाउंट से 73 हजार रुपये निकाल लिए. इसके बाद सत्यप्रकाश ने शिकायत सिटी पुलिस को दी. पुलिस ने पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 406, 420 के तहत धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है.
ये पढ़ें - रोहतक में रोडवेज कंडक्टर से ठगी, क्रेडिट कार्ड के प्वाइंट का झांसा देकर उड़ाए 1 लाख रुपये
एसपी उदय सिंह मीना ने कहा कि रोहतक जिले में साइबर ठगी के बढ़ते मामलों को लेकर पुलिस आमजन को कई बार अलर्ट कर चुकी है. वहीं इन दिनों साइबर ठगों ने लोगों को ठगने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रखे हैं. ऐसे में लोगों को अधिक सचेत रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि किसी भी अंज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल के आने पर पूरी सावधानी बरतें और किसी भी व्यक्ति को बैंक या एटीएम, डेबिट, क्रेडिट कार्ड से संबंधित जानकारी साझा न करें साथ ही किसी अंजान लिंक या एसएमएस को ओपन न करें.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP