रोहतक: हरियाणा के विभिन्न जिलों में आए दिन साइबर फ्रॉड के मामले सामने आ रहे हैं. रोहतक पुलिस की साइबर क्राइम थाना की टीम ने फ्रॉड की वारदात को सुलझाने में सफलता हासिल की है. क्रेडिट कार्ड से पैसे हड़पने वाले तीसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है और काफी समय से इस वारदात को सुलझाने में जुटी है. मामले में अभी तक तीन आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि दो अभी भी फरार है.
थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रामचंद्र निवासी महम ने थाना में शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर जांच शुरू की गई. शुरुआती जांच में सामने आया कि रामचंद्र के पास एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड है. रामचंद्र को 11 अक्टूबर 2022 को फोन पर कॉल आई. जिसमें कहा गया कि आपके क्रेडिट कार्ड पर 19000 रिडीम प्वाइंट है जो आपके बैंक खाते में आ सकते हैं. इसके बाद क्रेडिट कार्ड के संबंध में डिटेल मांगी गई. डिटेल देने के बाद रामचंद्र के क्रेडिट कार्ड से 1 लाख 11 हजार रुपये उड़ गए.
मामले की जांच मुख्य सिपाही नवीन द्वारा अमल में लाई गई. इसके बाद 22 मार्च 2023 को आरोपी संटु कुमार झा निवासी गांव फुलपरास जिला मधुबनी बिहार हाल नांगलोई दिल्ली और शिवकांत मिश्रा निवासी सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश हाल सोनिया विहार दिल्ली को गिरफ्तार किया गया. जो पुलिस रिमांड आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल में बंद कराया गया है. आरोपी अमन सिंह निवासी गांव बगमरवा बजार, अयोध्या यूपी हाल सोनिया विहार दिल्ली को 10 अप्रैल 2023 को दिल्ली से ही गिरफ्तार किया गया. वारदात में शामिल रहे दो आरोपी फरार चल रहे हैं. जिन्हें जल्दी गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है.
ये भी पढ़ें: रोहतक में ठेकेदार पर फायरिंग का मामला, वारदात में शामिल तीसरा आरोपी गिरफ्तार
जांच में सामने आया कि आरोपी बैंकों से डिटेल चुराकर लोगों के पास फोन करते हैं. उसके बाद प्रलोभन देकर उनकी निजी जानकारी हासिल करते हैं. तथा ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करते हैं. आरोपी अन्य युवकों को प्रलोभन देकर उनके बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करते हैं. खाता धारकों को कमीशन देते हैं.