रोहतक: प्याज के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी होने के कारण लोगों की रसोई से प्याज गायब होता दिखाई दे रहा है. महंगा होने के कारण लोग प्याज को दूर से ही देखकर निकल जा रहे हैं. वहीं सब्जी मंडियों में ग्राहक नहीं आने के कारण दुकानदारों को निराशा हो रही है.
प्याज के दामों में बढ़ोतरी से आम आदमी परेशान
हरियाणा समेत पूरे देश में प्याज का दाम आसमान छू रहा है. जहां हरियाणा में 60 रुपये किलो प्याज है तो वहीं दिल्ली में 80 रुपये किलो तक प्याज के दाम बढ़ गए हैं. जिसके कारण लोगों की रसोई से प्याज गायब हो गया है.
वहीं महंगा होने के कारण लोग प्याज खरीद तो रहे हैं लेकिन मात्रा कम कर दी है. जहां पहले लोग 1 किलो से 5 किलो तक प्याज़ खरीदते थे, वहां एक चौथाई खरीदना शुरू कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ दुकानदार भी प्याज की महंगाई से काफी परेशान हो गए हैं. जहां दुकानदार प्रतिदिन 100 से 300 किलो तक प्याज बेच देते थे, आज वो घटकर 10 किलो रह गया है. अचानक बढ़ी प्याज की कीमतों से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है.
प्याज के भाव पूछ दूसरी सब्जी लेने लगते हैं ग्राहक: आढ़ती
मंडी में प्याज की कीमतों के बढ़ने की बात पर आढ़तियों ने कहा कि दो तीन दिन पहले बारिश के कारण प्याज की आवक कम हो गई है, जिसके चलते प्याज के दामों में बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने बताया कि अब प्याज के रेट में कमी आई है और लोग दोबारा प्याज खरीदने लगे हैं. दुकानदारों ने बताया कि एक महीना पहले प्याज 20 रुपये प्रति किलो था, लेकिन अब अचानक प्याज के भाव बढ़ने के कारण ग्राहक केवल भाव पूछ कर ही चले जाते हैं.
वहीं ग्राहकों ने बताया कि प्याज महंगा होने के कारण खरीद कम कर दी है. उन्होंने कहा कि जहां पर एक किलो प्याज खरीदते थे, वहां एक चौथाई ही खरीदना पड़ता है. इतनी महंगाई से आम आदमी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें: हरियाणा में आसमान पर प्याज के दाम, मंत्री जी को नहीं पता कैसे सस्ता होगा प्याज ?