ETV Bharat / state

रोहतक: बुजुर्ग महिला ने चोर को अकेले किया काबू, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात - thief

बुधवार देर रात रोहतक में एक बुजुर्ग महिला ने एक शातिर चोर को काबू में करके सबको चौका दिया. महिला ने चोर को काबू कर पुलिस हिरासत में दे दिया.

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
author img

By

Published : May 31, 2019, 5:52 PM IST

रोहतक: रात को बड़े-बड़े फन्ने खां घर से निकलने में डर महसूस करते हैं, लेकिन रोहतक में एक ऐसी दिलदार बुजुर्ग महिला भी है. जिसने रात के अंधेरे में एक चोर को काबू कर लिया. मामला बुधवार देर रात का है जब एक बुजुर्ग महिला ने एक चोर को काबू कर लिया. इसकी गवाही सीसीटीवी फुटेज खुद दे रही है.

क्लिक कर देखें वीडियो

70 साल की बुजुर्ग महिला ने चोर को अकेले किया काबू
70 साल की बुजुर्ग महिला कमला सुखपुरा चौक पर पावर हाउस के पास अपने बेटे और बहू के साथ रहती है. साथ ही परिवार पालने के लिए एक दुकान भी चलाती है. 29-30 मई की रात को लगभग 3 बजे उसे घर में आहट सुनाई दी. कमला उठी और जाकर देखा तो चोर दुकान में चोरी कर रहा था. महिला डरी नहीं और चोर को काबू कर अपने बहू और बेटे को आवाज लगाई. जिसके बाद पुलिस को फोन कर चोर को पुलिस के हवाले कर दिया गया.

'डरेंगे तो जिंदगी कैसे चलेगी'
बुजुर्ग महिला ने कहा कि घर के आसपास केवल गैराज हैं और वे रात को बंद हो जाते हैं. कोई मदद करने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि अपने आप ही सुरक्षा करनी पड़ती है. उनका कहना है कि अगर डरेंगे तो जिंदगी कैसे चलेगी. पुलिस तो घटना होने के बाद ही पहुंचेगी. कमला ने कहा कि कोई किसी की मदद नही करता, लोग गोली तक मार कर चले जाते हैं. अगर लोग हिम्मत करें तो इस तरह की घटनाएं रुक सकती हैं.

जांच अधिकारी तेलु राम ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम से इस घटना की सूचना मिली थी. वे तुरंत मौके पर पहुंचे जहां एक बुजुर्ग महिला और उसके परिवार ने चोर को काबू कर रखा था. जिसे हिरासत में ले लिया गया है.

रोहतक: रात को बड़े-बड़े फन्ने खां घर से निकलने में डर महसूस करते हैं, लेकिन रोहतक में एक ऐसी दिलदार बुजुर्ग महिला भी है. जिसने रात के अंधेरे में एक चोर को काबू कर लिया. मामला बुधवार देर रात का है जब एक बुजुर्ग महिला ने एक चोर को काबू कर लिया. इसकी गवाही सीसीटीवी फुटेज खुद दे रही है.

क्लिक कर देखें वीडियो

70 साल की बुजुर्ग महिला ने चोर को अकेले किया काबू
70 साल की बुजुर्ग महिला कमला सुखपुरा चौक पर पावर हाउस के पास अपने बेटे और बहू के साथ रहती है. साथ ही परिवार पालने के लिए एक दुकान भी चलाती है. 29-30 मई की रात को लगभग 3 बजे उसे घर में आहट सुनाई दी. कमला उठी और जाकर देखा तो चोर दुकान में चोरी कर रहा था. महिला डरी नहीं और चोर को काबू कर अपने बहू और बेटे को आवाज लगाई. जिसके बाद पुलिस को फोन कर चोर को पुलिस के हवाले कर दिया गया.

'डरेंगे तो जिंदगी कैसे चलेगी'
बुजुर्ग महिला ने कहा कि घर के आसपास केवल गैराज हैं और वे रात को बंद हो जाते हैं. कोई मदद करने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि अपने आप ही सुरक्षा करनी पड़ती है. उनका कहना है कि अगर डरेंगे तो जिंदगी कैसे चलेगी. पुलिस तो घटना होने के बाद ही पहुंचेगी. कमला ने कहा कि कोई किसी की मदद नही करता, लोग गोली तक मार कर चले जाते हैं. अगर लोग हिम्मत करें तो इस तरह की घटनाएं रुक सकती हैं.

जांच अधिकारी तेलु राम ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम से इस घटना की सूचना मिली थी. वे तुरंत मौके पर पहुंचे जहां एक बुजुर्ग महिला और उसके परिवार ने चोर को काबू कर रखा था. जिसे हिरासत में ले लिया गया है.


Download link 
6 items
ROHTAK_BRAVE ELDERLY WOMAN Byte Kamla.mp4
97.6 MB
ROHTAK_BRAVE ELDERLY WOMAN-1.mp4
29.3 MB
ROHTAK_BRAVE ELDERLY WOMAN-2.mp4
20.5 MB
ROHTAK_BRAVE ELDERLY WOMAN-BYTE-RITU.mp4
28.2 MB
ROHTAK_BRAVE ELDERLY WOMAN-BYTE-TELU RAM (SI).mp4
16.7 MB
ROHTAK_BRAVE ELDERLY WOMAN-CCTV FOOTAGE.mp4
62.5 MB

दबंग बुजुर्ग महिला

अकेली बुजुर्ग महिला ने काबू कर लिया रात को चोर, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

बोली, पुलिस तो बाद में आएगी, खुद हमे ही करनी होगी सुरक्षा, डरने से नही चलेगी जिंदगी

एंकर- रात को बड़े बड़े दिलदार घर से निकलने में डर महसूस करते हैं, लेकिन रोहतक़ में एक ऐसी दिलदार बुजुर्ग महिला भी है, जिसने रात के अंधेरे में एक चोर को काबू कर लिया। उसे जरा भी डर नही लगा कि चोर के पास कोई हथियार भी हो सकता है। यह मामला कोई कहानी नही है, इसकी गवाही सीसीटीवी फुटेज खुद दे रही है। महिला का कहना है पुलिस तो घटना होने के बाद आएगी, हमे खुद ही अपनी सुरक्षा करनी पड़ेगी। अगर डर लगेगा तो जिंदगी नही चल पाएगी।

वीओ-1 लगभग 70 साल की बुजुर्ग महिला कमला सुखपुरा चौक पर पावर हाउस के पास अपने बेटे और बहू के साथ रहती है और परिवार पालने के लिए एक दुकान चलाती है। 29-30 मई की रात को लगभग 3 बजे उसे घर मे आहट सुनाई दी। कमला उठी और जाकर देखा, तो चोर दुकान में चोरी कर रहा था। महिला डरी नही और चोर को काबू कर अपने बहू और बेटे को आवाज लगाई। जिसके बाद पुलिस को फोन कर चोर को पुलिस के हवाले कर दिया।

वीओ-2 कमला ने कहा कि उनका घर के आसपास केवल गैराज हैं और वे रात को बंद हो जाते है। कोई मदद करने वाला नही है। अपने आप ही सुरक्षा करनी पड़ती है। वे इस घटना में बिल्कुल नही डरी। उनका कहना है कि अगर डरेंगे तो जिंदगी कैसे चलेगी। पुलिस तो घटना होने के बाद ही पहुंचेगी। कमला ने कहा कि कोई किसी की मदद नही करता, लोग गोली तक मार कर चले जाते है। अगर लोग हिम्मत करें तो इस तरह की घटनाएं रुक सकती है।
वहीं बहु रीतू ने कहा कि उनकी माँ ने हिम्मत दिखाई और वे भी अपनी मां के लिए कुछ भी कर सकते हैं।

बाईट कमला

बाईट रीतू

वीओ-3 शहर थाना के जांच अधिकारी तेलु राम ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम से इस घटना की सूचना मिली थी। वे तुरंत मौके पर पहुंचे, जहां एक बुजुर्ग महिला व उसके परिवार ने चोर को काबू कर रखा था। जिसे हिरासत में ले लिया गया है।

बाईट तेलू राम, जांच अधिकारी


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.