रोहतकः नागरिकता संशोधित कानून को लेकर दिल्ली में भड़की हिंसा का असर हरियाणा में भी देखने को मिल रहा है. सोमवार को राजधानी दिल्ली में हुए मामले के बाद रोहतक में अलर्ट जारी कर दिया गया है. कोई अप्रिय घटना ने हो, इसके लिए कई दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
रोहतक में अलर्ट जारी
रोहतक पुलिस हर एक गतिविधि पर गंभीरता से निगरानी रख रही है. इसके अलावा आज सभी आला अफसरों की छुट्टियों को भी रद्द कर दिया गया है. रोहतक के उपायुक्त आरएस वर्मा ने देर रात ये अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को ड्यूटी पर तैनात रहने के आदेश दिए हैं.
इसमें जिन अधिकारियों की आज छुट्टी थी उसे भी रद्द कर दिया गया है. दिल्ली हिंसा क बाद रोहतक में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंधों को लेकर ये फैसला लिया गया है.
चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर
वहीं रोहतक के एसडीएम, तहसीलदार और अन्य अधिकारियों को हेड क्वाटर नहीं छोड़ने के आदेश दिए गए हैं. शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजामात किए गए हैं. जगह-जगह पुलिस बल तैनात है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की कड़ी नजर टिकी हुई है.
ये भी पढे़ंः दिल्ली हिंसा में कॉन्स्टेबल समेत चार की मौत- 50 घायल, गोली चलाने वाला गिरफ्तार
दिल्ली में भड़की हिंसा
नागरिकता कानून संशोधन (सीएए) को लेकर शुरु हुआ विरोध उत्तर पूर्वी दिल्ली में खतरनाक रूप लेता जा रहा है. इसी कड़ी में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सोमवार को सीएए समर्थकों और विरोधियों के बीच जमकर हिंसा हुई. सोमवार को हुई हिंसा में 50 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों में डीसीपी शाहदरा सहित 8 पुलिस वाले भी हैं.
100 से ज्यादा लोग घायल
दिल्ली हिंसा में अबतक काफी लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल भी शामिल हैं. साथ ही 100 से ज्यादा घायल हैं. मंगलवार को भी मौजपुर और ब्रह्मपुरी इलाके में पत्थरबाजी शुरू हो गई है. इसी के चलते हरियाणा में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है. वहीं हिंसा को देखते हुए उत्तर पूर्वी दिल्ली में एक महीने के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है.