ETV Bharat / state

रोहतक प्रशासन ने ऑटो पर लागू किया ऑड-ईवन सिस्टम, जानिए क्या है वजह - ऑटो पर ऑड ईवन सिस्टम रोहतक

दिल्ली रोड पर बजरंग भवन रेलवे क्रॉसिंग पर एलिवेटेड रेलवे ट्रैक का काम चल रहा है. जिसकी वजह से वाहनों को सोनीपत रोड की ओर से डायवर्ट किया गया है, साथ ही ऑटो पर ऑड ईवन सिस्टम लगाया गया है.

odd even system implemented on auto in rohtak
रोहतक प्रशासन ने ऑटो पर लागू किया ऑड-ईवन सिस्ट
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 10:09 AM IST

रोहतक: एलिवेटेड रेलवे ट्रैक के काम के चलते रोहतक जिला प्रशासन ने शहर में ऑटो के लिए ऑड-ईवन स्कीम लागू कर दी है, ताकि किसी प्रकार की कोई दिक्कत आम जनता या पीजीआई में पहुंचने वाले मरीजों को ना हो. रोहतक के जिला उपायुक्त आर एस वर्मा ने बताया कि जब तक बजरंग भवन का फाटक बंद रहेगा, तब तक ये ओड-ईवन की स्कीम जारी रहेगी.

शहर में ऑटो पर ऑड ईवन सिस्टम लागू
बता दें कि दिल्ली रोड पर बजरंग भवन रेलवे क्रॉसिंग पर एलिवेटेड रेलवे ट्रैक का काम चल रहा है. जिसकी वजह से वाहनों को सोनीपत रोड की ओर से डायवर्ट किया गया है. इस डायवर्जन की वजह से सोनीपत रोड पर जाम की स्थिति बनी रहती थी और आम लोगों के साथ-साथ पीजीआई में जाने वाली एंबुलेंस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. इस जाम की वजह शहर में चलने वाले लगभग 10 हजार के करीब ऑटो को माना जा रहा था.

रोहतक प्रशासन ने ऑटो पर लागू किया ऑड-ईवन सिस्ट

ये भी पढ़िए: अंबाला में 'सर्दीकल स्ट्राइक', ठंड ने लोगों को याद दिलाया शिमला

एलिवेटेड रेलवे ट्रैक बनने तक सिस्टम रहेगा लागू

जिला उपायुक्त आरएस वर्मा ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एलिवेटेड रेलवे ट्रैक के काम के चलने तक ऑड ईवन स्कीम लागू कर दी है. जिसके तहत ऑड डेट को ऑड नंबर के ऑटो चलेंगे, वहीं ईवन डेट को ईवन नंबर के ऑटो चलेंगे. जिसकी वजह से इस जाम की स्थिति से काफी हद तक निजात मिल सकती है और फिलहाल स्थिति भी इसी तरह की नजर आ रही है, क्योंकि सड़क पर सिर्फ आधे ऑटो ही दिखाई दे रहे हैं.

रोहतक: एलिवेटेड रेलवे ट्रैक के काम के चलते रोहतक जिला प्रशासन ने शहर में ऑटो के लिए ऑड-ईवन स्कीम लागू कर दी है, ताकि किसी प्रकार की कोई दिक्कत आम जनता या पीजीआई में पहुंचने वाले मरीजों को ना हो. रोहतक के जिला उपायुक्त आर एस वर्मा ने बताया कि जब तक बजरंग भवन का फाटक बंद रहेगा, तब तक ये ओड-ईवन की स्कीम जारी रहेगी.

शहर में ऑटो पर ऑड ईवन सिस्टम लागू
बता दें कि दिल्ली रोड पर बजरंग भवन रेलवे क्रॉसिंग पर एलिवेटेड रेलवे ट्रैक का काम चल रहा है. जिसकी वजह से वाहनों को सोनीपत रोड की ओर से डायवर्ट किया गया है. इस डायवर्जन की वजह से सोनीपत रोड पर जाम की स्थिति बनी रहती थी और आम लोगों के साथ-साथ पीजीआई में जाने वाली एंबुलेंस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. इस जाम की वजह शहर में चलने वाले लगभग 10 हजार के करीब ऑटो को माना जा रहा था.

रोहतक प्रशासन ने ऑटो पर लागू किया ऑड-ईवन सिस्ट

ये भी पढ़िए: अंबाला में 'सर्दीकल स्ट्राइक', ठंड ने लोगों को याद दिलाया शिमला

एलिवेटेड रेलवे ट्रैक बनने तक सिस्टम रहेगा लागू

जिला उपायुक्त आरएस वर्मा ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एलिवेटेड रेलवे ट्रैक के काम के चलने तक ऑड ईवन स्कीम लागू कर दी है. जिसके तहत ऑड डेट को ऑड नंबर के ऑटो चलेंगे, वहीं ईवन डेट को ईवन नंबर के ऑटो चलेंगे. जिसकी वजह से इस जाम की स्थिति से काफी हद तक निजात मिल सकती है और फिलहाल स्थिति भी इसी तरह की नजर आ रही है, क्योंकि सड़क पर सिर्फ आधे ऑटो ही दिखाई दे रहे हैं.

Intro:
एलिवेटेड रेलवे ट्रैक के काम की वजह से शहर में ऑटो पर लागू हुआ ऑडी वन सिस्टम

रोहतक पीजीआई जाने वाले मरीजों को मिली राहत, सोनीपत रोड हुआ जाम मुक्त


एंकर-एलिवेटेड रेलवे ट्रैक के काम के चलते रोहतक जिला प्रशासन ने शहर में ऑटो के लिए odd-even स्कीम लागू कर दी है। ताकि किसी प्रकार की कोई दिक्कत आम जनता या पीजीआई में पहुंचने वाले मरीजों को ना हो। रोहतक के जिला उपायुक्त आर एस वर्मा ने बताया कि जब तक बजरंग भवन की फाटक बंद रहेगी, तब तक यह ओड इवन की स्कीम जारी रहेगी।

Body:दिल्ली रोड पर शहर के अंदर बजरंग भवन रेलवे क्रॉसिंग पर एलिवेटेड रेलवे ट्रैक के काम के चलते बंद कर दी गई। जिसकी वजह से वाहनों को सोनीपत रोड की ओर से डायवर्ट किया गया है। इस डायवर्जन की वजह से सोनीपत रोड पर जाम की स्थिति बनी रहती थी। जिसकी वजह से आम लोगों के साथ-साथ पीजीआई में जाने वाली एंबुलेंस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इस जाम की वजह शहर में चलने वाले लगभग 10 हजार के करीब ऑटो को माना जा रहा है।


Conclusion:जिला उपायुक्त आर एस वर्मा ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एलिवेटेड रेलवे ट्रैक के काम के चलने तक ऑड इवन स्कीम लागू कर दी है। जिसके तहत ऑड डेट को ऑड नंबर के ऑटो चलेंगे, वहीं इवन डेट को इवन नंबर के ऑटो चलेंगे। जिसकी वजह से इस जाम की स्थिति से काफी हद तक निजात मिल सकती है और फिलहाल स्थिति भी इसी तरह की नजर आ रही है। क्योंकि सड़क पर केवल आधे ऑटो ही दिखाई दे रहे हैं। जिसकी वजह से इस जाम की समस्या से निजात मिल पाई है और सबसे बड़ी राहत रोहतक पीजीआई में जाने वाले मरीजों को मिली है।

बाईट आर एस वर्मा, जिला उपायुक्त रोहतक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.