ETV Bharat / state

बासी मिठाई नहीं बेच पाएंगे दुकानदार! अब लिखनी होगी BEST BEFORE DATE

author img

By

Published : Sep 29, 2020, 4:25 PM IST

अब मिठाई विक्रेताओं के लिए मिठाई के पैक पर बेस्ट बिफोर डेट लिखना अनिवार्य कर दिया गया है. भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने ये आदेश जारी किए हैं. मिठाई विक्रेताओं ने इसे हर रोज के काम में एक और दिक्कत बताते हुए आदेश का पालन करने की बात कही है.

now confectioneries have to display best before date for all handmade sweets
now confectioneries have to display best before date for all handmade sweets

रोहतक: भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने खाद्य सुरक्षा के लिए अपने नए आदेश में सभी मिठाई विक्रेताओं को मिठाई के पैक पर बेस्ट बिफोर डेट लिखने के आदेश जारी किए हैं. इस आदेश को प्राधिकरण का एक्सपायरी डेट की मिठाई बेचने पर लगाम लगाने का एक नया कदम माना जा रहा है.

बासी मिठाई नहीं बेच पाएंगे दुकानदार! अब लिखनी होगी BEST BEFORE DATE

वहीं मिठाई विक्रेताओं ने इसे हर रोज के काम में एक और दिक्कत बताते हुए आदेश का पालन करने की बात कही है. मिठाई विक्रेताओं ने कहा है कि वो इस आदेश का पालन करेंगे. उन्होंने कहा है की बहुत सारी मिठाइयों की मियाद एक या दो दिन होती है अब इस आदेश के आने पर उन्हें हर रोज एक नया काम करना पड़ेगा. जिसके तहत बेस्ट बिफोर डेट लिखना होगा, उन्हें दिक्कत होगी लेकिन आदेश का पालन किया जाएगा.

ये भी पढे़ं- कृषि कानूनों के समर्थन में चंडीगढ़ BJP की ट्रैक्टर रैली, लोगों को गिनाए नए कानून के फायदे

जब मिठाई विक्रेताओं से पूछा गया कि अब तक क्या वो मियाद खत्म हुई मिठाई को बेचते रहे हैं तो उनका कहना था कि वो लागत के अनुसार ही मिठाई बनाते हैं. उधर जब हमने मिठाई की दुकान पर मिठाई खरीदने वाले उपभोक्ता से बात की तो उनका कहना था की उपभोक्ता खाद्य सुरक्षा के इस नए आदेश से पूर्णतया संतुष्ट नहीं हैं.

उनका कहना है कि मिठाई विक्रेता ट्रे में रखी मिठाई या बॉक्स पर वेस्ट बिफोर डेट की स्लिप लगाएगा. अगर मिठाई उस दौरान नहीं बिकती है तो बाद में वो अगली डेट की स्लिप लगा सकता है, इसलिए इस आदेश के बाद भी शक की गुंजाइश रहती है कि उपभोक्ता को मिठाई विक्रेता से सही मिठाई मिल पाए.

रोहतक: भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने खाद्य सुरक्षा के लिए अपने नए आदेश में सभी मिठाई विक्रेताओं को मिठाई के पैक पर बेस्ट बिफोर डेट लिखने के आदेश जारी किए हैं. इस आदेश को प्राधिकरण का एक्सपायरी डेट की मिठाई बेचने पर लगाम लगाने का एक नया कदम माना जा रहा है.

बासी मिठाई नहीं बेच पाएंगे दुकानदार! अब लिखनी होगी BEST BEFORE DATE

वहीं मिठाई विक्रेताओं ने इसे हर रोज के काम में एक और दिक्कत बताते हुए आदेश का पालन करने की बात कही है. मिठाई विक्रेताओं ने कहा है कि वो इस आदेश का पालन करेंगे. उन्होंने कहा है की बहुत सारी मिठाइयों की मियाद एक या दो दिन होती है अब इस आदेश के आने पर उन्हें हर रोज एक नया काम करना पड़ेगा. जिसके तहत बेस्ट बिफोर डेट लिखना होगा, उन्हें दिक्कत होगी लेकिन आदेश का पालन किया जाएगा.

ये भी पढे़ं- कृषि कानूनों के समर्थन में चंडीगढ़ BJP की ट्रैक्टर रैली, लोगों को गिनाए नए कानून के फायदे

जब मिठाई विक्रेताओं से पूछा गया कि अब तक क्या वो मियाद खत्म हुई मिठाई को बेचते रहे हैं तो उनका कहना था कि वो लागत के अनुसार ही मिठाई बनाते हैं. उधर जब हमने मिठाई की दुकान पर मिठाई खरीदने वाले उपभोक्ता से बात की तो उनका कहना था की उपभोक्ता खाद्य सुरक्षा के इस नए आदेश से पूर्णतया संतुष्ट नहीं हैं.

उनका कहना है कि मिठाई विक्रेता ट्रे में रखी मिठाई या बॉक्स पर वेस्ट बिफोर डेट की स्लिप लगाएगा. अगर मिठाई उस दौरान नहीं बिकती है तो बाद में वो अगली डेट की स्लिप लगा सकता है, इसलिए इस आदेश के बाद भी शक की गुंजाइश रहती है कि उपभोक्ता को मिठाई विक्रेता से सही मिठाई मिल पाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.