चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं सोमवार दोपहर तक रोहतक से 101 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद रोहतक में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 757 हो गई है.
नए केस सामने आने के बाद रोहतक में 216 कोरोना एक्टिव केस हो चुके हैं. जिले में अबतक कोरोना से मरने वालों की संख्या 8 है. इसके अलावा 533 कोरोना मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है.
गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना तेजी से फैल रहा है. सोमवार दोपहर तक प्रदेश में 311 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद हरियाणा में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 17316 हो गई है. आज सामने आए 311 कोरोना मरीजों के बाद प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 4 हजार के पार पहुंच गई है.
आज सबसे ज्यादा 101 मरीज रोहतक से सामने आए हैं. इसके अलावा सोनीपत से 82, गुरुग्राम से 60, फरीदाबाद से 20, पलवल से 12, झज्जर और कैथल से 8, नूंह और सिरसा से 6, यमुनानगर से 5 और 1 नया मरीज पंचकूला से सामने आया है.
ये भी पढ़िए: सोमवार दोपहर तक सामने आए 311 नए संक्रमित, अकेले रोहतक से 101 पॉजिटिव केस
बता दें कि प्रदेश में अबतक 3 लाख 11 हजार 499 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 2 लाख 88 हजार 455 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 5 हजार 728 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. इसके साथ ही रिकवरी रेट भी 76.12 प्रतिशत से घटकर 75.37 प्रतिशत हो गया है. वहीं डबलिंग रेट भी बढ़कर 19 दिन हो गया है.