रोहतक: हरियाणा के पंडित नेकीराम शर्मा कॉलेज के एक छात्र पर करीब एक दर्जन युवकों ने डंडे, लोहे की रॉड व ईंटों से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के पीछे का क्या कारण है अभी इसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि युवकों ने कॉलेज के छात्र पर हमला क्यों किया.
जानकारी के अनुसार युवकों ने जिस छात्र पर हमला किया है, उसका नाम प्रदीप है और रोहतक के निंदाना गांव का रहने वाला है. प्रदीप पंडित नेकीराम शर्मा कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष का छात्र है. वह कॉलेज से बाहर आ रहा था. गेट से बाहर निकलते ही एक कैफे के पास करीब 10-12 युवकों ने उसे घेर लिया. इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता उस पर डंडे, लोहे की रॉड और ईंटों से हमला कर दिया. इस वजह से वह बेहोश हो गया. बेहोश होने के बाद भी युवकों ने प्रदीप की और पिटाई की. बाद में सभी हमलावर मौके से फरार हो गए. इस हमले में छात्र के सिर और आंख पर गंभीर चोटें आईं है. गंभीर रूप से घायल हुए प्रदीप को राहगीरों की मदद से सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं, वारदात की सूचना मिलते ही पीजीआईएमएस पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंच गई. बाद में सिविल अस्पताल गई और होश में आने पर छात्र के बयान दर्ज किए. पुलिस को दिए बयान में प्रदीप ने बताया है कि हमला करने वालों में गिरावड़ गांव निवासी साहिल उर्फ एसके, मदीना गांव निवासी लोकेश दांगी और चांदी गांव निवासी एकलव्य और उसके अन्य साथी शामिल थे. पीजीआईएमएस पुलिस स्टेशन में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 148, 149, 323, 341, 308 के तहत केस दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में सनसनीखेज मर्डर, खेत में दौड़ाकर पति-पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या