रोहतक: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने 13 प्रत्याशियों के नाम तय कर दिए हैं. हालांकि अभी तक नामों का खुलासा तो नहीं किया गया, लेकिन अगले चार से पांच दिन के अंदर इन प्रत्याशियों की पहली लिस्ट पार्टी जारी कर देगी.
आप प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने बताया कि 350 दावेदारों के इंटरव्यू लिए गए हैं और पीएसी में सभी नामों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के साथ रायशुमारी हुई है. जिसके बाद फिलहाल 13 नामों पर सहमति बन चुकी है और जल्द ही इन 13 नामों की घोषणा कर दी जाएगी. उन्होंने बताया फिलहाल सभी विधानसभाओं में जाकर लोगों के सामने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करने का कार्यक्रम बनाया जा रहा है.
जयहिंद ने हुड्डा और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भूपेंद्र हुड्डा को अब राजनीति छोड़ कर आश्रम खोल लेना चाहिए, क्योंकि कांग्रेस पार्टी में उनकी बहुत बेइज्जती हो चुकी है. बेइज्जती होने के बाद भी उन्हें कांग्रेस से कुछ भी हासिल नहीं हो रहा है.
वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की जन आशीर्वाद यात्रा को उन्होंने जन श्राप यात्रा करार दिया और कहा कि ये किस तरह का आशीर्वाद है, जब उनकी यात्रा में लोग आत्मदाह कर रहे हैं. गरीब और बेरोजगार लोग अपनी मांगों को उठा रहे हैं.