ETV Bharat / state

स्वाति मालीवाल और AAP के साथ न जोड़ा जाए मेरा नाम, दोनों से हो चुका है तलाक- नवीन जयहिंद - नवीन जयहिंद

Naveen Jaihind on Swati Maliwal: आम आदमी पार्टी ने स्वाति मालीवाल को राज्यसभा प्रत्याशी बनाने का फैसला लिया है. स्वाति को सुशील कुमार गुप्ता की जगह टिकट दिया गया है. जिसके चलते जयहिंद सेना के प्रमुख नवीन जयहिंद ने स्वाति मालीवाल को बधाई दी है. साथ ही सलाह भी दी है कि स्वाति अब X पर जयहिंद लिखना बंद कर दें.

Naveen Jaihind on Swati Maliwal
Naveen Jaihind on Swati Maliwal
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 6, 2024, 10:59 PM IST

Updated : Jan 7, 2024, 8:38 AM IST

रोहतक: जयहिंद सेना के प्रमुख नवीन जयहिंद ने स्वाति मालीवाल से अब नाम जोड़े जाने पर ऐतराज जताया है. दरअसल, आम आदमी पार्टी ने स्वाति मालीवाल को राज्यसभा में भेजने का फैसला किया है. जिसके बाद मालीवाल का नाम नवीन जयहिंद से जोड़ा जाने लगा है. जबकि दोनों का तलाक हो गया है. यह मामला इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि स्वाति मालीवाल के एक्स पर अभी भी स्वाति जयहिंद ही लिखा हुआ है.

नवीन जयहिंद ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उनका स्वाति मालीवाल और आम आदमी पार्टी से तलाक हो चुका है. अब उनका नाम इन दोनों के साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि स्वाति ने सोशल मीडिया पर स्वाति मालीवाल को उनकी पूर्व पत्नी के नाम से संबोधित किया गया है. उन्होंने कहा कि स्वाति मालीवाल को उनकी पूर्व पत्नी न लिखा जाए.

नवीन जयहिंद ने तलाक का हवाला का हवाला देते हुए स्वाति मालीवाल और आम आदमी पार्टी से नाम न जोड़ने की अपील की है. इसी के साथ स्वाति मालीवाल को भी सलाह दी है कि वे अपने नाम के पीछे जयहिंद हटा लें तो अच्छा है. इस वजह से असमंजस की स्थिति बनी हुई है. हालांकि जयहिंद पर उनका पेटेंट नहीं है. उन्होंने बताया कि 23 जनवरी 2013 को स्वाति से उनकी शादी हुई थी और साल 2020 में तलाक हो गया था. वह व्यक्तिगत जीवन था.

स्वाति मालीवाल सुशील गुप्ता की जगह राज्यसभा में भेजे जाने पर नवीन जयहिंद ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है. उन्होंने कहा कि स्वाति इसके योग्य थी और उन्होंने काफी शोषण सहा है. जयहिंद ने कहा कि उनका स्वाति मालीवाल व पार्टी से तलाक हो चुका है. अब उनसे कोई लेना-देना नहीं है. इसलिए उनके साथ नाम न जोड़ा जाए.

ये भी पढ़ें: जेपी नड्डा के प्रदेश में भी हमारी सरकार, यहां भी बनेगी कांग्रेस की सरकार- दीपेंद्र हुड्डा

ये भी पढ़ें: कैप्टन अभिमन्यु ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, बोले- जहां जाते हैं, कांग्रेस का सफाया कर देते हैं

रोहतक: जयहिंद सेना के प्रमुख नवीन जयहिंद ने स्वाति मालीवाल से अब नाम जोड़े जाने पर ऐतराज जताया है. दरअसल, आम आदमी पार्टी ने स्वाति मालीवाल को राज्यसभा में भेजने का फैसला किया है. जिसके बाद मालीवाल का नाम नवीन जयहिंद से जोड़ा जाने लगा है. जबकि दोनों का तलाक हो गया है. यह मामला इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि स्वाति मालीवाल के एक्स पर अभी भी स्वाति जयहिंद ही लिखा हुआ है.

नवीन जयहिंद ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उनका स्वाति मालीवाल और आम आदमी पार्टी से तलाक हो चुका है. अब उनका नाम इन दोनों के साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि स्वाति ने सोशल मीडिया पर स्वाति मालीवाल को उनकी पूर्व पत्नी के नाम से संबोधित किया गया है. उन्होंने कहा कि स्वाति मालीवाल को उनकी पूर्व पत्नी न लिखा जाए.

नवीन जयहिंद ने तलाक का हवाला का हवाला देते हुए स्वाति मालीवाल और आम आदमी पार्टी से नाम न जोड़ने की अपील की है. इसी के साथ स्वाति मालीवाल को भी सलाह दी है कि वे अपने नाम के पीछे जयहिंद हटा लें तो अच्छा है. इस वजह से असमंजस की स्थिति बनी हुई है. हालांकि जयहिंद पर उनका पेटेंट नहीं है. उन्होंने बताया कि 23 जनवरी 2013 को स्वाति से उनकी शादी हुई थी और साल 2020 में तलाक हो गया था. वह व्यक्तिगत जीवन था.

स्वाति मालीवाल सुशील गुप्ता की जगह राज्यसभा में भेजे जाने पर नवीन जयहिंद ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है. उन्होंने कहा कि स्वाति इसके योग्य थी और उन्होंने काफी शोषण सहा है. जयहिंद ने कहा कि उनका स्वाति मालीवाल व पार्टी से तलाक हो चुका है. अब उनसे कोई लेना-देना नहीं है. इसलिए उनके साथ नाम न जोड़ा जाए.

ये भी पढ़ें: जेपी नड्डा के प्रदेश में भी हमारी सरकार, यहां भी बनेगी कांग्रेस की सरकार- दीपेंद्र हुड्डा

ये भी पढ़ें: कैप्टन अभिमन्यु ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, बोले- जहां जाते हैं, कांग्रेस का सफाया कर देते हैं

Last Updated : Jan 7, 2024, 8:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.