रोहतक: दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल के अपने पिता पर लगाए गए यौन शोषण के आरोप पर उनके पूर्व पति नवीन जयहिंद की प्रतिक्रिया आई है. नवीन जयहिंद ने कहा कि मेरे साथ कभी भी इस बारे में चर्चा नहीं हुई. हां इतना जरूर बताया था कि उसके पिता मारपीट करते थे लेकिन यौन शोषण की बात कभी सामने नहीं आई. उन्होंने स्वाति मालीवाल के नारको व लाई डिटेक्टर टेस्ट की मांग भी की.
नवीन जयहिंद ने रविवार को अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए वीडियो जारी कर कहा कि स्वाति ने जिस तरह के आरोप पिता पर लगाए हैं, वह काफी गंभीर हैं. उसके पिता एक्स सर्विसमैन थे और उनका देहांत हुए भी करीब 20 साल हो चुके हैं. अब यह तो वही बता सकती हैं कि सच्चाई क्या है, क्या नहीं है, लेकिन इसके लिए मेरे को ऐसा लगता है कि बाप बेटी का रिश्ता भी होता है. इसे देखते हुए लोगों के अंदर कोई भी गलत मैसेज ना जाए. उन्हें खुद ही अपना नारको टेस्ट और एक लाई डिटेक्टर टेस्ट करवा कर रिपोर्ट सार्वजनिक कर देनी चाहिए, ताकि इस बात की सच्चाई सामने आ सके.
-
मैडम भूतों से भगवान लड़ लेंगे व सजा भी दे देंगे आप भेड़ियो से लड़ो।आपकी बात सच भी है तो शायद ये पूरा सच नही है!शोषण और यौन शोषण में फ़र्क़ होता है।ख़ुद का नार्को टेस्ट करवाके ख़ुद सार्वजनिक करो क्योंकि पिता पुत्री के पवित्र रिश्ते पर आँच ना आए और डॉक्टर से मैंटल हैल्थ चैक करवाओ🙏 pic.twitter.com/LvoofqZyk9
— नवीन जयहिन्द (@NaveenJaihind) March 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मैडम भूतों से भगवान लड़ लेंगे व सजा भी दे देंगे आप भेड़ियो से लड़ो।आपकी बात सच भी है तो शायद ये पूरा सच नही है!शोषण और यौन शोषण में फ़र्क़ होता है।ख़ुद का नार्को टेस्ट करवाके ख़ुद सार्वजनिक करो क्योंकि पिता पुत्री के पवित्र रिश्ते पर आँच ना आए और डॉक्टर से मैंटल हैल्थ चैक करवाओ🙏 pic.twitter.com/LvoofqZyk9
— नवीन जयहिन्द (@NaveenJaihind) March 12, 2023मैडम भूतों से भगवान लड़ लेंगे व सजा भी दे देंगे आप भेड़ियो से लड़ो।आपकी बात सच भी है तो शायद ये पूरा सच नही है!शोषण और यौन शोषण में फ़र्क़ होता है।ख़ुद का नार्को टेस्ट करवाके ख़ुद सार्वजनिक करो क्योंकि पिता पुत्री के पवित्र रिश्ते पर आँच ना आए और डॉक्टर से मैंटल हैल्थ चैक करवाओ🙏 pic.twitter.com/LvoofqZyk9
— नवीन जयहिन्द (@NaveenJaihind) March 12, 2023
नवीन जयहिंद ने कहा कि इस तरह की घटनाएं हुई हैं तो मुझे लगता है कि वे जरूर किसी ट्रॉमा में होंगी, जिस तरह के हालत को उन्होने झेला है. मुझे लगता है कि वे मेंटली परेशान भी होगी तो उनको कोई डॉक्टर की भी जरूरत है. नवीन जयहिंद ने तो मेंटल हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट तक की सलाह दे डाली. गौरतलब है कि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने 11 मार्च को एक कार्यक्रम में अपने पिता पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि उनकी मां, मौसी, मौसा और नाना-नानी ने उन्हें इस मुसीबत से बाहर निकाला.
नवीन जयहिंद और स्वाति मालीवाल ने 23 जनवरी 2012 को शादी की थी. दोनों की मुलाकात दिल्ली में अन्ना आंदोलन के दौरान हुई थी. हालांकि 18 फरवरी 2020 को नवीन और स्वाति ने तलाक ले लिया था. स्वाति ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी थी. जिसमें स्वाति ने लिखा कि मैंने और नवीन ने तलाक ले लिया है. बहुत दर्द होता है जब आपकी परियों की कहानियों का अंत होता है. मेरी कहानी भी खत्म हो गई. कई बार अच्छे लोग भी एक साथ नहीं रह पाते. मैं उन्हें हमेशा मिस करूंगी. हर दिन भगवान से प्रार्थना करूंगी कि हमारे जैसे लोगों को यह दर्द सहने की शक्ति दें.
नवीन जयहिंद ने एक दिन पहले यह भी किया था ट्वीट- नवीन जयहिंद ने लिखा 'फिल्म का नया नाम होना चाहिए था- 'तू महाझूठी मैं महामक्कार'. जब आदमी मक्कार, मौकामार और मुर्दा हो जाता है तो वो मुर्दों पर ही वार करता है. आदमी में लोभ लालच तन मन पर छा जाता है तो वो जिंदा लोगो के कुकर्मों पर नही बोल पाता है.
वहीं एक दूसरे ट्वीट में जयहिंद ने लिखा, मेरी हाथ जोड़ के प्रार्थना है पत्रकार साथियों, मीडिया व सोशल मीडिया के साथियों से कि मैं गटर में नहीं उतरना चाहता, बहुत गंदगी होती है गटर में. तो इस कीचड़, गंदगी से मुझे दूर रखें दोस्तों. मेरे पास और बहुत काम है. मुझे मुर्दों (आत्माओं) पर सवाल करने के लिए कोई पत्रकार साथी फोन ना करे. ये ट्वीट भी स्वाती मालीवाल से ही जोड़कर देख जा रहे हैं. हलांकि इसमे उन्होने नाम नहीं लिया है.
ये भी पढ़ें- स्वाति मालीवाल ने कहा- पिता ने किया मेरा यौन शोषण; मां व रिश्तेदारों की वजह से इस पीड़ा से बाहर निकल सकी