ETV Bharat / state

नवीन जयहिंद के बिगड़े बोल, जनरल डायर से की सीएम खट्टर की तुलना

author img

By

Published : Apr 13, 2019, 8:39 PM IST

सीएम मनोहर लाल पर नवीन जयहिंद ने निशाना साधा है. करनाल लाठीचार्ज की निंदा करते हुए जयहिंद ने सीएम को जनरल डायर बता डाला.

जनरल डायर से की सीएम की तुलना

रोहतक: करनाल में हुए लाठीचार्ज के बाद मनोहर सरकार विरोधियों के निशाने पर आ गई है. विरोधी लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने भी लाठीचार्ज को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया.


'चौकीदार बना जनरल डायर'
मनोहर सरकार पर निशाना साधते हुए नवीन जयहिंद ने कहा कि लाठीचार्ज की घटना प्रदेश को शर्मसार करने वाली है. जयहिंद ने सीएम मनोहर की तुलना जरनल डायर से करते हुए कहा कि नवरात्रों के दौरान सीएम का डायर वाला रूप देखने को मिला है. चौकीदार अब लाठी बाज हो गया है.


जलियांवाला बाग कांड से की लाठीचार्ज की तुलना
लाठीचार्ज की तुलना जलियांवाला बाग हत्याकांड से करते हुए नवीन जयहिंद ने कहा कि सौ साल पहले अंग्रेजों ने हजारों बेकसूर लोगों का खून बहाया था. सीएम मनोहर लाल ने भी बेकूसर लोगो पर लाठियां भांजी हैं.

सीएम को जयहिंद ने बताया डायर
'सीएम को खाने चाहिए बादाम'
सीएम मनोहर लाल के जेजेपी-आप गठबंधन पर दिए बयान पर पलटवार करते हुए जयहिंद ने कहा कि चौकीदार को बादाम खाने चाहिए, ताकि उन्हें याद आ जाए की आखिर बीजेपी ने अब तक कितने गठबंधन किए हैं.

रोहतक: करनाल में हुए लाठीचार्ज के बाद मनोहर सरकार विरोधियों के निशाने पर आ गई है. विरोधी लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने भी लाठीचार्ज को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया.


'चौकीदार बना जनरल डायर'
मनोहर सरकार पर निशाना साधते हुए नवीन जयहिंद ने कहा कि लाठीचार्ज की घटना प्रदेश को शर्मसार करने वाली है. जयहिंद ने सीएम मनोहर की तुलना जरनल डायर से करते हुए कहा कि नवरात्रों के दौरान सीएम का डायर वाला रूप देखने को मिला है. चौकीदार अब लाठी बाज हो गया है.


जलियांवाला बाग कांड से की लाठीचार्ज की तुलना
लाठीचार्ज की तुलना जलियांवाला बाग हत्याकांड से करते हुए नवीन जयहिंद ने कहा कि सौ साल पहले अंग्रेजों ने हजारों बेकसूर लोगों का खून बहाया था. सीएम मनोहर लाल ने भी बेकूसर लोगो पर लाठियां भांजी हैं.

सीएम को जयहिंद ने बताया डायर
'सीएम को खाने चाहिए बादाम'
सीएम मनोहर लाल के जेजेपी-आप गठबंधन पर दिए बयान पर पलटवार करते हुए जयहिंद ने कहा कि चौकीदार को बादाम खाने चाहिए, ताकि उन्हें याद आ जाए की आखिर बीजेपी ने अब तक कितने गठबंधन किए हैं.
Download link 
3 files 
Rohtak Jaihind PC-1.mp4 
Rohtak Jaihind PC Byte Naveen Jaihind-1.mp4 
Rohtak Jaihind PC Byte Naveen Jaihind.mp4

रोहतक़। आप प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिन्द का विपक्षी दलों पर जेजेपी आप के गठबंधन को लेकर निशाना

हमारे गठबंधन पर सवाल उठाने वालों को दिल्ली के स्कूलों में शिक्षा लेने की जरूरत

कुछ बढ़ जाएगा ज्ञान, भाजपा ने पूरे देश में 40 दलों से कर रखा है गठबंधन


करनाल में छात्रों पर पुलिस के लाठीचार्ज, मुख्यमंत्री को बताया जरनल डायर

वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यू को दी दुर्योधन की संज्ञा

अगर चौकीदार हैं तो बढ़ाएं चौकीदारों की तनख्वाह, मजदूरों को दिया जाए सरकार की ओर से निर्धारित न्यूनतम पे
एंकर-सरकार द्वारा करनाल में छात्र-छात्राओं पर किये लाठीचार्ज को प्रदेश को शर्मसार करने वाली घटना है और  नवरात्रों के दौरान चौकीदार खट्टर का जनरल डायर का रूप देखा गया कि किस तरह से कैम्पस में घुस कर छात्र- छात्राओं, अध्यापकों सब पर लाठी चलाई गई , गोलियां चलाई गई, यह कहना है आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिन्द का। वे रोहतक़ प्रदेश कार्यलय में प्रेसवार्ता में बोल रहे थे।

वीओ-1 जयहिन्द ने कहा कि जलियांवाला बाग़ हत्याकांड के सौ साल हो गये है | उस वक्त अंग्रेजों ने  हजारों क्रांतिकारियों, किसानों को शहीद किया था |  और कल करनाल की घटना को देख कर लग रहा है कि चौकीदार खट्टर के रूप में डायर अभी जिन्दा है| नवरात्रों में कन्याओं को पूजा जाता है और इन चौकीदारों ने लड़कियों पर लाठियां चलवाई गई | खट्टर सरकार राक्षस सोच की सरकार है | खट्टर सरकार पाप की भागीदर बन चुकी है | अब समय आ गया है कि जिस तरह से शहीद उधम सिंह ने जरनल डायर से बदला लिया था, उसी तरह से हरियाणा के नौजवान साथी व  छात्र – छात्राएं इस राक्षस सोच की सरकार का खुट्टा पाड़ेंगे |

वीओ-2 जेजेपी व आप के गठबंधन पर सवाल उठाने वाले नेताओं को जयहिन्द ने कहा कि भाजपा ने पूरे देश में 40 दलों के साथ गठबंधन है, इनकी मैमोरी खत्म हो चुकी है। इन्हें दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने की जरूरत है। ताकि इनका ज्ञान बढ़ सके। साथ ही कहा कि इस गठबंधन से सभी डर गए हैं। क्योंकि ये गठबंधन ही भाजपा को हराएगा। वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यू पर निशाना साधते हुए उन्हें दुर्योधन करार दे दिया। कहा कि अगर असली चौकीदार है तो चौकीदारों की तनख्वाह बढ़ाए, मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी दे।

बाईट नवीन जयहिन्द, प्रदेश अध्यक्ष आप
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.