रोहतक: हरियाणा में दुष्यंत चौटाला बीजेपी को समर्थन देने पर दूसरी पार्टियों के नेताओं के निशाने पर आ गए हैं. आप प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने जेजेपी और बीजेपी के गठबंधन को ही अवैध करार दे दिया है. उनका कहना है कि दुष्यंत चौटाला को बीजेपी के खिलाफ वोट मिला था लेकिन, प्रलोभन के चलते बीजेपी में शामिल होना प्रदेश की जनता के साथ धोखा है.
'बीजेपी-जेजेपी सरकार एक साल से ज्यादा नहीं चलेगी'
नवीन जयहिंद ने कहा कि बीजेपी और जेजेपी का रिश्ता अवैध है और सरकार साल भर से ज्यादा नहीं टिक पाएगी. उन्होंने तो यहां तक कहा कि जिस देवीलाल के ऊपर दुष्यंत राजनीति करते हैं कम से कम उनसे सीख लें, क्योंकि उन्होंने सम्मान के लिए प्रधानमंत्री के पद को भी ठुकरा दिया था.
ये भी पढ़ें- अजय चौटाला को मिली 2 हफ्ते की फरलो, दुष्यंत चौटाला ने दी सफाई
'दुष्यंत ने हरियाणावासियों को भरोसा तोड़ा है'
नवीन जयहिंद ने कहा कि दुष्यंत चौटाला खुद ही कहते थे कि भाजपा ने जाटों की मरोड़ और ब्राह्मणों की गर्दन काटी है. इसलिए इस भाजपा को सबक सिखाना है. उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला को बीजेपी के खिलाफ वोट मिला था, लेकिन अब उन्होंने भाजपा के साथ मिलकर लोगों का भरोसा तोड़ा है.
बीजेपी का सीएम और जेजेपी का डिप्टी सीएम
गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के नतीजे आ चुके हैं. किसी भी राजनीतिक दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिली, लेकिन बीजेपी ने जेजेपी के साथ गठबंधन कर लिया और जादूई आंकड़े को पार कर लिया. वहीं अमित शाह ने ऐलान किया कि हरियाणा में मुख्यमंत्री बीजेपी का होगा और डिप्टी सीएम जेजेपी का.
विधानसभा चुनाव 2019 के नतीजे
बीजेपी ने हरियाणा में कुल 40 सीटों पर जीत दर्ज की है. कांग्रेस ने 31 सीटों पर अपना परचम लहराया है. जननायक जनता पार्टी ने 10 सीटें जीती हैं. वहीं एक सीट इनेलो से अभय चौटाला और 1 सीट सिरसा से हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा ने जीती है. बाकी 7 निर्दलीयों ने जीत दर्ज की है.
ये भी पढ़ें- BJP से गठबंधन करने पर तेज बहादुर ने छोड़ी JJP, बोले- गद्दार हैं दुष्यंत चौटाला