ETV Bharat / state

रोहतक में मनोज हत्याकांड: आरोपी पति पत्नी गिरफ्तार, बेटा अभी फरार - मायना गांव रोहतक

बीते शनिवार को रोहतक में मनोज की हत्या का मामला सामने आया था. जिसमें रविवार को पुलिस ने आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि मामले में शामिल उनका आरोपी बेटा अभी फरार चल रहा है.

Manoj murder case in Rohtak accused couple arrested
रोहतक में मनोज हत्याकांड: आरोपी पति पत्नी गिरफ्तार, बेटा अभी फरार
author img

By

Published : Mar 26, 2023, 11:02 PM IST

रोहतक: हरियाणा के जिला रोहतक में शिवाजी कालोनी पुलिस स्टेशन की टीम ने मायना गांव के मनोज की हत्या के आरोपी पति-पत्नी को रविवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया है. जबकि इस आरोपी दंपति का बेटा अभी फरार है. इसके अलावा हत्याकांड में 2 अन्य आरोपी भी शामिल हैं. इन आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.

गौरतलब है कि बीते शनिवार यानी 25 मार्च की शाम को रोहतक मायना गांव में दो पक्षों में हुए विवाद में मनोज की हत्या कर दी गई थी. जबकि उसके भाई नवीन व एक अन्य युवक को भी चोट आई थी. शिवाजी कालोनी पुलिस स्टेशन में नवीन की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज किया गया था. एसएचओ शमशेर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने हत्याकांड में शामिल नरेंद्र और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. इस हत्याकांड में इनका बेटा सौरभ भी शामिल था.

मायना गांव रोहतक के नवीन कुमार ने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया था, कि वह अपने दोस्त राजेश के साथ शनिवार शाम को अपनी मोटरसाइकिल ठीक करवाने के लिए पहरावर गांव के राहुल मिस्त्री की दुकान पर गए थे. राहुल की दुकान मायना गांव के सरकारी स्कूल के सामने है. राजेश दुकान के अंदर चला गया. इसी दौरान मायना गांव का रहने वाला सौरभ वहां पहुंचा. वो नवीन के साथ गाली गलौच करने लग गया. शोर सुनकर राजेश दुकान से बाहर आया और सौरभ को समझाने लगा.

लेकिन सौरभ ने नवीन के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद वह वहां से चला गया. लेकिन कुछ ही देर बाद सौरभ, गौरव, नरेंद्र व सौरभ की मां दुकान पर पहुंचे. उन सभी के हाथ में लाठी-डंडे व सरिया थे. दुकान पर आते ही उन सभी ने नवीन व राजेश के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसमें उनका साथ राहुल मिस्त्री ने भी दिया. फिर वे नवीन व राजेश को जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गए. राहुल मिस्त्री भी उनके साथ ही चला गया.

ये भी पढ़ें: Rohtak Crime News: रोहतक में हथियार के बल पर डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

तभी रोहतक से नवीन का भाई मनोज व उसका दोस्त विनोद उर्फ चिंटू वहां आ गए. नवीन ने झगड़े की बात उसे बता दी. इसके बाद नवीन, उसका भाई मनोज, राजेश व विनोद झगड़े के संबंध में सौरभ व उसके परिवार को समझाने के लिए उसके घर गए. लेकिन वहां गौरव फरसा लेकर और सौरभ चाकू लेकर घर से बाहर आए. सौरभ ने आते ही मनोज को चाकू मार दिया.

गौरव ने फरसे से राजेश व नवीन पर वार किया. वहीं, चाकू लगने से मनोज बेहोश हो गया. इसके बाद मनोज को इलाज के लिए पीजीआईएमएस के ट्रामा सेंटर में लाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन की टीम पहले मायना गांव और फिर पीजीआईएमएस पहुंची. पुलिस ने नवीन के बयान के आधार पर रविवार को इस संबंध में आईपीसी की धारा 148, 149, 323, 302, 506 के तहत केस दर्ज कर लिया.

ये भी पढ़ें: पत्नी की हत्या करने वाला बेरहम पति गिरफ्तार, मुंह पर पॉलिथीन बांध कर बेड में छुपाया शव

रोहतक: हरियाणा के जिला रोहतक में शिवाजी कालोनी पुलिस स्टेशन की टीम ने मायना गांव के मनोज की हत्या के आरोपी पति-पत्नी को रविवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया है. जबकि इस आरोपी दंपति का बेटा अभी फरार है. इसके अलावा हत्याकांड में 2 अन्य आरोपी भी शामिल हैं. इन आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.

गौरतलब है कि बीते शनिवार यानी 25 मार्च की शाम को रोहतक मायना गांव में दो पक्षों में हुए विवाद में मनोज की हत्या कर दी गई थी. जबकि उसके भाई नवीन व एक अन्य युवक को भी चोट आई थी. शिवाजी कालोनी पुलिस स्टेशन में नवीन की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज किया गया था. एसएचओ शमशेर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने हत्याकांड में शामिल नरेंद्र और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. इस हत्याकांड में इनका बेटा सौरभ भी शामिल था.

मायना गांव रोहतक के नवीन कुमार ने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया था, कि वह अपने दोस्त राजेश के साथ शनिवार शाम को अपनी मोटरसाइकिल ठीक करवाने के लिए पहरावर गांव के राहुल मिस्त्री की दुकान पर गए थे. राहुल की दुकान मायना गांव के सरकारी स्कूल के सामने है. राजेश दुकान के अंदर चला गया. इसी दौरान मायना गांव का रहने वाला सौरभ वहां पहुंचा. वो नवीन के साथ गाली गलौच करने लग गया. शोर सुनकर राजेश दुकान से बाहर आया और सौरभ को समझाने लगा.

लेकिन सौरभ ने नवीन के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद वह वहां से चला गया. लेकिन कुछ ही देर बाद सौरभ, गौरव, नरेंद्र व सौरभ की मां दुकान पर पहुंचे. उन सभी के हाथ में लाठी-डंडे व सरिया थे. दुकान पर आते ही उन सभी ने नवीन व राजेश के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसमें उनका साथ राहुल मिस्त्री ने भी दिया. फिर वे नवीन व राजेश को जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गए. राहुल मिस्त्री भी उनके साथ ही चला गया.

ये भी पढ़ें: Rohtak Crime News: रोहतक में हथियार के बल पर डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

तभी रोहतक से नवीन का भाई मनोज व उसका दोस्त विनोद उर्फ चिंटू वहां आ गए. नवीन ने झगड़े की बात उसे बता दी. इसके बाद नवीन, उसका भाई मनोज, राजेश व विनोद झगड़े के संबंध में सौरभ व उसके परिवार को समझाने के लिए उसके घर गए. लेकिन वहां गौरव फरसा लेकर और सौरभ चाकू लेकर घर से बाहर आए. सौरभ ने आते ही मनोज को चाकू मार दिया.

गौरव ने फरसे से राजेश व नवीन पर वार किया. वहीं, चाकू लगने से मनोज बेहोश हो गया. इसके बाद मनोज को इलाज के लिए पीजीआईएमएस के ट्रामा सेंटर में लाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन की टीम पहले मायना गांव और फिर पीजीआईएमएस पहुंची. पुलिस ने नवीन के बयान के आधार पर रविवार को इस संबंध में आईपीसी की धारा 148, 149, 323, 302, 506 के तहत केस दर्ज कर लिया.

ये भी पढ़ें: पत्नी की हत्या करने वाला बेरहम पति गिरफ्तार, मुंह पर पॉलिथीन बांध कर बेड में छुपाया शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.