ETV Bharat / state

रोहतक में सरकारी बिल्डिंग शिफ्ट करने का मामला: मनीष ग्रोवर का भूपेंद्र हुड्डा पर पलटवार, बोले- कोई रोक नहीं सकता - मनीष ग्रोवर का भूपेंद्र हुड्डा पर बयान

शहर से न्यायिक परिसर और लघु सचिवालय समेत अन्य सरकारी भवनों को शिफ्ट (government building shifting case in rohtak) करने के सरकार के फैसले पर राजनीति गरमा गई है. इस मुद्दे पर पर अब आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो चुका है.

government building shift case in rohtak
government building shift case in rohtak
author img

By

Published : Jun 5, 2022, 9:07 PM IST

रोहतक: शहर से न्यायिक परिसर और लघु सचिवालय समेत अन्य सरकारी भवनों को शिफ्ट (government building shifting case in rohtak) करने के सरकार के फैसले पर राजनीति गरमा गई है. एक दिन पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस मुद्दे पर कहा था कि जब तक वो जिंदा हैं. इन इमारतों को शिफ्ट नहीं होने देंगे. अब रविवार को पूर्व मंत्री और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष ग्रोवर ने भूपेंद्र हुड्डा के इस बयान प्रतिक्रिया दी. मनीष ग्रोवर ने कहा कि हर हाल में न्यायिक परिसर और लघु सचिवालय शिफ्ट किए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा 100 प्रतिशत पूरी होगी. 4 मई को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर रोहतक में आए थे. इस दौरान उन्होंने जाट कॉलेज मैदान में भाजपा की विकास रैली को संबोधित किया था. तब मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि शहर में भीड़भाड़ को देखते हुए लघु सचिवालय, न्यायिक परिसर समेत अन्य सरकारी भवन सुनारिया गांव में नगर निगम की जमीन पर शिफ्ट किए जाएंगे. इसके बाद हरियाणा के मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस बारे में अधिकारियों की बैठक भी ली. फिर डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने शहर के विभिन्न वर्गों से इस बारे में चर्चा कर उनकी राय ली.

रोहतक में सरकारी बिल्डिंग शिफ्ट करने का मामला: मनीष ग्रोवर का भूपेंद्र हुड्डा पर पलटवार, बोले- कोई रोक नहीं सकता

इस बीच जिला बार एसोसिएशन ने राज्य सरकार के इस निर्णय का विरोध कर दिया. इस बारे में बाकायदा एसोसिएशन की आम सभा की बैठक में प्रस्ताव भी लाया गया. शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रेस कांफ्रेंस कर चेतावनी दी कि जब तक वे जिंदा हैं शहर से न्यायिक परिसर, लघु सचिवालय समेत अन्य सरकारी भवनों को शिफ्ट नहीं होने देंगे. हुड्डा ने कहा था कि सुनारिया में नगर निगम की जमीन पर उद्योग स्थापित किए जाएं ताकि बेरोजगार युवाओं को फायदा हो. अब रविवार को पूर्व मंत्री एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष ग्रोवर ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा की बात का जवाब दिया.

उन्होंने कहा कि परमात्मा करे कि हुड्डा 100 साल तक जिएं, लेकिन 4 मई को मुख्यमंत्री ने जो घोषणा की है, वो 100 प्रतिशत पूरी होगी. मनीष ग्रोवर ने कहा कि जब मुख्यमंत्री ने लोगों के बीच रैली में घोषणा की थी. तब किसी ने इसका विरोध नहीं किया, लेकिन अब इस पर राजनीति शुरू हो गई है. ग्रोवर ने बताया कि इस काम का सर्वे शुरू हो चुका है. मुख्य सचिव मीटिंग ले चुके हैं और डीसी शहर के लोगों से चर्चा कर चुके हैं. अब ये तो समय ही बताएगा कि कौन कितना रोकेगा. ये काम होगा, कोई रोक नहीं सकता.

भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए मनीष ग्रोवर ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा ने अपने कार्यकाल के दौरान तो कुछ किया नहीं, लेकिन अब इस पर राजनीति हो रही है. उन्होंने कहा कि ये मौजूदा सरकार को पता है कि कैसे लोगों को सुविधा देनी है और शहर को सुंदर बनाना है. जो कहा है, वह जरूर होगा. पहरावर गांव की गौड़ शिक्षण संस्थान को जमीन देने के मुद्दे पर मनीष ग्रोवर ने कहा कि इसमें कोई राजनीति नहीं है. ब्राह्मण समाज उनके लिए पूजनीय है. उनकी जमीन उनको दे दी जाएगी. सांसद अरविंद शर्मा की राजनीति के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि वे क्यों नाराज हैं, ये उन्हीं से पूछ लेना.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

रोहतक: शहर से न्यायिक परिसर और लघु सचिवालय समेत अन्य सरकारी भवनों को शिफ्ट (government building shifting case in rohtak) करने के सरकार के फैसले पर राजनीति गरमा गई है. एक दिन पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस मुद्दे पर कहा था कि जब तक वो जिंदा हैं. इन इमारतों को शिफ्ट नहीं होने देंगे. अब रविवार को पूर्व मंत्री और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष ग्रोवर ने भूपेंद्र हुड्डा के इस बयान प्रतिक्रिया दी. मनीष ग्रोवर ने कहा कि हर हाल में न्यायिक परिसर और लघु सचिवालय शिफ्ट किए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा 100 प्रतिशत पूरी होगी. 4 मई को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर रोहतक में आए थे. इस दौरान उन्होंने जाट कॉलेज मैदान में भाजपा की विकास रैली को संबोधित किया था. तब मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि शहर में भीड़भाड़ को देखते हुए लघु सचिवालय, न्यायिक परिसर समेत अन्य सरकारी भवन सुनारिया गांव में नगर निगम की जमीन पर शिफ्ट किए जाएंगे. इसके बाद हरियाणा के मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस बारे में अधिकारियों की बैठक भी ली. फिर डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने शहर के विभिन्न वर्गों से इस बारे में चर्चा कर उनकी राय ली.

रोहतक में सरकारी बिल्डिंग शिफ्ट करने का मामला: मनीष ग्रोवर का भूपेंद्र हुड्डा पर पलटवार, बोले- कोई रोक नहीं सकता

इस बीच जिला बार एसोसिएशन ने राज्य सरकार के इस निर्णय का विरोध कर दिया. इस बारे में बाकायदा एसोसिएशन की आम सभा की बैठक में प्रस्ताव भी लाया गया. शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रेस कांफ्रेंस कर चेतावनी दी कि जब तक वे जिंदा हैं शहर से न्यायिक परिसर, लघु सचिवालय समेत अन्य सरकारी भवनों को शिफ्ट नहीं होने देंगे. हुड्डा ने कहा था कि सुनारिया में नगर निगम की जमीन पर उद्योग स्थापित किए जाएं ताकि बेरोजगार युवाओं को फायदा हो. अब रविवार को पूर्व मंत्री एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष ग्रोवर ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा की बात का जवाब दिया.

उन्होंने कहा कि परमात्मा करे कि हुड्डा 100 साल तक जिएं, लेकिन 4 मई को मुख्यमंत्री ने जो घोषणा की है, वो 100 प्रतिशत पूरी होगी. मनीष ग्रोवर ने कहा कि जब मुख्यमंत्री ने लोगों के बीच रैली में घोषणा की थी. तब किसी ने इसका विरोध नहीं किया, लेकिन अब इस पर राजनीति शुरू हो गई है. ग्रोवर ने बताया कि इस काम का सर्वे शुरू हो चुका है. मुख्य सचिव मीटिंग ले चुके हैं और डीसी शहर के लोगों से चर्चा कर चुके हैं. अब ये तो समय ही बताएगा कि कौन कितना रोकेगा. ये काम होगा, कोई रोक नहीं सकता.

भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए मनीष ग्रोवर ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा ने अपने कार्यकाल के दौरान तो कुछ किया नहीं, लेकिन अब इस पर राजनीति हो रही है. उन्होंने कहा कि ये मौजूदा सरकार को पता है कि कैसे लोगों को सुविधा देनी है और शहर को सुंदर बनाना है. जो कहा है, वह जरूर होगा. पहरावर गांव की गौड़ शिक्षण संस्थान को जमीन देने के मुद्दे पर मनीष ग्रोवर ने कहा कि इसमें कोई राजनीति नहीं है. ब्राह्मण समाज उनके लिए पूजनीय है. उनकी जमीन उनको दे दी जाएगी. सांसद अरविंद शर्मा की राजनीति के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि वे क्यों नाराज हैं, ये उन्हीं से पूछ लेना.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.