रोहतक: लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत के बाद बीजेपी में खुशी की लहर है. हरियाणा में कांग्रेस और दूसरी पार्टियों का क्लीन स्वीप करने के बाद सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
'बाप-बेटे को जनता ने सिखाया सबक'
भूपेंद्र और दीपेंद्र सिंह हुड्डा को मिली हार पर बोलते हुए मनीष ग्रोवर ने कहा कि मैं तो पहले से ही बाप-बेटे की हार का दावा कर रहा था, लेकिन तब आप सभी लोगों ने मुझे पागल समझा. इस बार जनता ने दोनों बाप-बेटों को अच्छा सबक सिखाया है.
72 से ज्यादा विधानसभा सीट जीतने का दावा
हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव पर बोलते हुए मनीष ग्रोवर ने दावा किया कि इस बार बीजेपी 72 से ज्यादा विधानसभा सीटें जीतेगी.