ETV Bharat / state

हुड्डा के दबाव में दीपेंद्र को टिकट दिया है: मनीष ग्रोवर

रोहतक में पूर्व सहकारिता राज्यमंत्री मनीष ग्रोवर ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कुमारी शैलजा का विरोध कर हुड्डा ने प्रदेश के दलितों का विरोध किया. प्रदेश की जनता हुड्डा को कभी माफ नहीं करेगी. पढे़ं पूरी खबर...

manish grover comments on bhupinder hooda
manish grover comments on bhupinder hooda
author img

By

Published : Mar 14, 2020, 4:31 PM IST

रोहतक: दीपेंद्र हुड्डा को कांग्रेस पार्टी की ओर से राज्यसभा टिकट दिए जाने पर हरियाणा के गलियारों में राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई हैं. पूर्व सहकारिता राज्यमंत्री और बीजेपी ने ता मनीष ग्रोवर ने दीपेंद्र हुड्डा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस के आला नेतृत्व को ब्लैकमेल कर ये टिकट हासिल किया है और परिवारवाद को आगे बढ़ाने का काम किया है. वहीं उन्होंने कहा कि कुमारी शैलजा का विरोध दलितों का विरोध है. प्रदेश का दलित भूपेंद्र हुड्डा को माफ नहीं करेगा.

'हुड्डा ने किया दलितों का विरोध'

ग्रोवर ने कहा कि कुमारी शैलजा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने 31 सीटें जीती और कांग्रेस प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल बना लेकिन जब राज्यसभा की टिकट देने की बात आई, तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कुमारी शैलजा का विरोध किया और उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व को मध्य प्रदेश की धमकी देकर ब्लैकमेल कर अपने बेटे को आगे बढ़ाने का काम किया है. ये कहीं ना कहीं परिवारवाद को दर्शाता है.

मनीष ग्रोवर का कांग्रेस पर तंज

जनता की आवाज बनेंगे बीजेपी के उम्मीदवार

साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जिन दो चेहरों को मैदान में उतारा है, बीजेपी ने प्रदेश की जनता का सम्मान किया है. ये दोनों राज्यसभा में प्रदेश की जनता की आवाज उठाएंगे. जिस तरह से सुरेश प्रभु को हरियाणा से राज्यसभा में भेजा गया था और उन्होंने प्रदेश के लिए काफी योजनाएं दी. उसी तरीके से दुष्यंत गौतम भी प्रदेश के लिए जी जान से काम करेंगे.

ये भी पढे़ं- सीएम का संदेश: हेल्प डेस्क किया स्थापित, कोरोना से डरने की जरूरत नहीं

रोहतक: दीपेंद्र हुड्डा को कांग्रेस पार्टी की ओर से राज्यसभा टिकट दिए जाने पर हरियाणा के गलियारों में राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई हैं. पूर्व सहकारिता राज्यमंत्री और बीजेपी ने ता मनीष ग्रोवर ने दीपेंद्र हुड्डा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस के आला नेतृत्व को ब्लैकमेल कर ये टिकट हासिल किया है और परिवारवाद को आगे बढ़ाने का काम किया है. वहीं उन्होंने कहा कि कुमारी शैलजा का विरोध दलितों का विरोध है. प्रदेश का दलित भूपेंद्र हुड्डा को माफ नहीं करेगा.

'हुड्डा ने किया दलितों का विरोध'

ग्रोवर ने कहा कि कुमारी शैलजा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने 31 सीटें जीती और कांग्रेस प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल बना लेकिन जब राज्यसभा की टिकट देने की बात आई, तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कुमारी शैलजा का विरोध किया और उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व को मध्य प्रदेश की धमकी देकर ब्लैकमेल कर अपने बेटे को आगे बढ़ाने का काम किया है. ये कहीं ना कहीं परिवारवाद को दर्शाता है.

मनीष ग्रोवर का कांग्रेस पर तंज

जनता की आवाज बनेंगे बीजेपी के उम्मीदवार

साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जिन दो चेहरों को मैदान में उतारा है, बीजेपी ने प्रदेश की जनता का सम्मान किया है. ये दोनों राज्यसभा में प्रदेश की जनता की आवाज उठाएंगे. जिस तरह से सुरेश प्रभु को हरियाणा से राज्यसभा में भेजा गया था और उन्होंने प्रदेश के लिए काफी योजनाएं दी. उसी तरीके से दुष्यंत गौतम भी प्रदेश के लिए जी जान से काम करेंगे.

ये भी पढे़ं- सीएम का संदेश: हेल्प डेस्क किया स्थापित, कोरोना से डरने की जरूरत नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.