रोहतक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजय संकल्प रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए शंखनाद किया. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ये रैली बहुत अहम मानी जा रही है.
पीएम मोदी का संबोधन
- आज मैं यहां हरियाणावासियों के प्रति आभार व्यक्त करने आया हूं
- आपने जो भरोसा मुझपर जताया है उसके लिए आपका दिल से धन्यवाद
- लोकसभा चुनाव में जीत दिलाने के लिए हरियाणा के लोगों का धन्यवाद
- पीएम मोदी ने कहा कि आपके बीच और अधिक समर्थन लेने आया हूं
- लोकसभा चुनाव पर पीएम ने कहा कि जितना मांगा हरियाणा ने मुझे उससे ज्यादा दिया
- रैली में भीड़ पर पीएम ने कहा कि यहां जो दृश्य है वो अभूतपूर्व है
- इतनी बड़ी तादात में लोगों का आना ये हवा का रुख दिखा रहा है
- मैं कह सकता हूं कि मनोहर लाल की सरकार ने विकास किया है
- ये जन आशीर्वाद इस बात का जीता-जागता सबूत है कि लोगों ने मनोहर लाल की सरकार को अपनाया है
- मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा भले ही रोहतक में समाप्त हो रही है
- आप लोगों को इस आशीर्वाद को बनाकर रखना है. एक बार फिर से मनोहर लाल को अपनी सेवा का मौका देना है
- लोगों की इस भीड़ से साफ हो गया है कि आने वाले समय में हरियाणा का आशीर्वाद किसके साथ रहेगा
- मनोहर लाल ने 5 साल पहले जब दायित्व संभाला तब भांति-भांति की बातें सुनीं.
- 5 साल के काम ने विरोधियों का मुंह बंद कर दिया. हर परिवार अब मनोहर बन गया है
- हरियाणा के पालन पोषण पर आपको गर्व हो, ऐसा काम करने में पीछे नहीं हटूंगा
- पीएम मोदी ने इस दौरान 100 दिन के कामकाज को भी जनता के सामने रखा
- पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना बोले- हार से मन सुन हो गया है
- ये 100 दिन विकास के रहे, विश्वास के रहे, परिवर्तन के रहे हैं, जन संकल्प के रहे, जन हित में सुधार के रहे
- इन 100 दिनों में बड़े-बड़े फैसले किए गए. देश ने विकास के नए आयाम स्थापित किए
- आतंकवाद, मुस्लिम बहनों के अधिकार की रक्षा के लिए कई कानून बनाए गए
- अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए रोडमैप तैयार किया गया है
- ये अभी शुरुआत है, जिसका लाभ आने वाले समय में जरूर मिलेगा
- इन 100 दिनों में संसद के सत्र में जितना काम हुआ है, जितने बिल पास हुए उतना 60 सालों में किसी भी सत्र में नहीं हुआ
- हमने देश की 8 करोड़ गरीब बहनों के घर गैस कनेक्शन देने का संकल्प दिया, उसे हमने हासिल किया
- हरियाणा में 7 लाख गरीब परिवारों को गैस का कनेक्शन मिला है
- पीएम मोदी ने कहा कि पीएम सम्मान निधि का लाभ हमने किसानों को दिया है
- बुढ़ापा पेंशन, हर महीने 3 हजार रुपये बुढ़ापा पेंशन की योजना शुरू हो चुकी है
- पीएम ने पानी बचाने पर भी जोर दिया, उन्होंने हरियाणावासियों से पानी को बचाने की अपील की
- हमने सुविधाओं को किफायती बनाया, स्वास्थ्य सेवाओं को लोगों तक पहुंचाया
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच से सरकारी योजनाओं को गिनावाया साथ ही उनके लाभ भी जनता को बताए
- हम यहीं रुकने वाले नहीं हैं. अभी बहुत कुछ होना बाकी है
- हरियाणा के बेहतर भविष्य के लिए आपको मनोहर लाल जैसे व्यक्तित्व की जरूरत है
- हम टुकड़ों-टुकड़ों में नहीं सोचते, हम बड़े लक्ष्य के लिए सोचते हैं
- बीते 5 सालों में परिवारवाद और जातिवाद को खत्म किया है
- नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और इनेलो पर निशाना साधा
- पहले उन लोगों को मुख्यमंत्री बनाया जाता था जो लोगों को हरियाणा से ट्रक भरकर दिल्ली ले जाते थे. ताकि अपने आकाओं के जयकारे लगा सकें
- लेकिन अब ऐसी प्रथा बंद हो गई है, पीएम ने भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा
- हरियाणा के लिए ये नई कार्य संस्कृति और राजनीति का अनुभव है
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंद्रयान-2 की कहानी का भी जिक्र किया
- पीएम ने कहा कि 100 सेकेंड ने पूरे भारतवासियों को जोड़ दिया
-
आज यहां रोहतक में करीब 600 गरीब परिवारों को घर भी दिए गए हैं।
— BJP (@BJP4India) September 8, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
साथ ही एक मेगा फूडपार्क का शिलान्यास भी किया गया है।
ये फूड पार्क हरियाणा के किसानों और युवा साथियों के लिए आय एवं रोज़गार के अनेक अवसर तैयार करने वाला है: पीएम श्री नरेन्द्र मोदी #VijaySankalpRally
">आज यहां रोहतक में करीब 600 गरीब परिवारों को घर भी दिए गए हैं।
— BJP (@BJP4India) September 8, 2019
साथ ही एक मेगा फूडपार्क का शिलान्यास भी किया गया है।
ये फूड पार्क हरियाणा के किसानों और युवा साथियों के लिए आय एवं रोज़गार के अनेक अवसर तैयार करने वाला है: पीएम श्री नरेन्द्र मोदी #VijaySankalpRallyआज यहां रोहतक में करीब 600 गरीब परिवारों को घर भी दिए गए हैं।
— BJP (@BJP4India) September 8, 2019
साथ ही एक मेगा फूडपार्क का शिलान्यास भी किया गया है।
ये फूड पार्क हरियाणा के किसानों और युवा साथियों के लिए आय एवं रोज़गार के अनेक अवसर तैयार करने वाला है: पीएम श्री नरेन्द्र मोदी #VijaySankalpRally
-
और क्या कहा पीएम मोदी ने
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ये संयोग ही है कि मैं हरियाणा ऐसे समय में आया हूं जब केंद्र में बीजेपी-एनडीए की सरकार के नए कार्यकाल के भी 100 दिन हो रहे हैं. यह 100 दिन विकास और विश्वास के रहे हैं, देश में बड़े परिवर्तन के रहे हैं. सरकार के 100 दिन निर्णय, निष्ठा और नेक नीयत के रहे हैं.
-
जम्मू कश्मीर और लद्दाख के करोड़ों साथियों के साथ मिलकर एक नई सोच के साथ, उनके सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने में हम जुट गए हैं: पीएम श्री नरेन्द्र मोदी #VijaySankalpRally
— BJP (@BJP4India) September 8, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">जम्मू कश्मीर और लद्दाख के करोड़ों साथियों के साथ मिलकर एक नई सोच के साथ, उनके सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने में हम जुट गए हैं: पीएम श्री नरेन्द्र मोदी #VijaySankalpRally
— BJP (@BJP4India) September 8, 2019जम्मू कश्मीर और लद्दाख के करोड़ों साथियों के साथ मिलकर एक नई सोच के साथ, उनके सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने में हम जुट गए हैं: पीएम श्री नरेन्द्र मोदी #VijaySankalpRally
— BJP (@BJP4India) September 8, 2019
'भारत अब हर चुनौती को चुनौती देता है'
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत अब हर चुनौती को चुनौती देता है. मुझे खुशी है कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल बनाने के साथ ही बीजेपी सरकार बेटियों की शिक्षा पर व्यापक बल दे रही है. हरियाणा और आसपास के जिलों में बेटियों के अनुपात में जिस तरह वृद्धि हुई है, उसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. पीएम मोदी ने कहा कि रोहतक में करीब 600 गरीब परिवारों को घर भी दिए गए हैं.
-
पिछले 5 वर्षों में हरियाणा में परिवारवाद और भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार किया गया है।
— BJP (@BJP4India) September 8, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
सरकारी नौकरियों में बंदरबांट की एक गलत परंपरा को खत्म किया गया है।
इन 5 वर्षों में बेरोजगार युवाओं के कौशल से लेकर उनको मिलने वाली मदद तक में वृद्धि की गई है: पीएम मोदी #VijaySankalpRally
">पिछले 5 वर्षों में हरियाणा में परिवारवाद और भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार किया गया है।
— BJP (@BJP4India) September 8, 2019
सरकारी नौकरियों में बंदरबांट की एक गलत परंपरा को खत्म किया गया है।
इन 5 वर्षों में बेरोजगार युवाओं के कौशल से लेकर उनको मिलने वाली मदद तक में वृद्धि की गई है: पीएम मोदी #VijaySankalpRallyपिछले 5 वर्षों में हरियाणा में परिवारवाद और भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार किया गया है।
— BJP (@BJP4India) September 8, 2019
सरकारी नौकरियों में बंदरबांट की एक गलत परंपरा को खत्म किया गया है।
इन 5 वर्षों में बेरोजगार युवाओं के कौशल से लेकर उनको मिलने वाली मदद तक में वृद्धि की गई है: पीएम मोदी #VijaySankalpRally
हरियाणा को मिला बीजेपी के डबल इंजन का लाभ
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीते 5 साल में हरियाणा को बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार के डबल इंजन का पूरा लाभ मिला है. हरियाणा में केंद्र सरकार की मदद से लगभग 25 हज़ार करोड़ रुपये के बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है. हरियाणा में आज भी लगभग 2 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया है. इसमें बेटियों की उच्च शिक्षा के लिए सिरसा, पलवल, हिसार और नूंह में डिग्री कॉलेज भी शामिल हैं.
-
बीते 5 वर्षों में हरियाणा में किसानों की जमीन पर भ्रष्टाचार का जो खेल चलता था, वो भी बंद हो गया है।
— BJP (@BJP4India) September 8, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
5 वर्षों के ऐसे बेहतरीन Track Record के आधार पर ही पूरा हरियाणा आज भाजपा के पक्ष में खड़ा हुआ है: पीएम श्री नरेन्द्र मोदी #VijaySankalpRally
">बीते 5 वर्षों में हरियाणा में किसानों की जमीन पर भ्रष्टाचार का जो खेल चलता था, वो भी बंद हो गया है।
— BJP (@BJP4India) September 8, 2019
5 वर्षों के ऐसे बेहतरीन Track Record के आधार पर ही पूरा हरियाणा आज भाजपा के पक्ष में खड़ा हुआ है: पीएम श्री नरेन्द्र मोदी #VijaySankalpRallyबीते 5 वर्षों में हरियाणा में किसानों की जमीन पर भ्रष्टाचार का जो खेल चलता था, वो भी बंद हो गया है।
— BJP (@BJP4India) September 8, 2019
5 वर्षों के ऐसे बेहतरीन Track Record के आधार पर ही पूरा हरियाणा आज भाजपा के पक्ष में खड़ा हुआ है: पीएम श्री नरेन्द्र मोदी #VijaySankalpRally
'विकास की नई परियोजनाओं का उपहार देना मेरा मकसद'
पीएम मोदी ने कहा कि रोहतक की मेरी आज की यात्रा के पीछे दो बड़े मकसद हैं. पहला विकास की नई परियोजनाओं का उपहार देना और दूसरा मनोहर लाल सिंह को मिल रहे जबरदस्त समर्थन का साक्षी बनना. पीएम मोदी ने कहा कि मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा आज भले ही रोहतक में खत्म हो रही है, लेकिन इससे साफ हो गया है कि इस बार भी हरियाणा का आशीर्वाद किसके साथ रहने वाला है.
-
यहां मुख्यमंत्री वो बनते थे, जो दिल्ली में ट्रक भर भर के लोगों को ले आएं और प्रधानमंत्री के घर के बाहर ढोल नगाड़े बजाएं और प्रधानमंत्री की जय जयकार करें।
— BJP (@BJP4India) September 8, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
पिछले 5 साल में एक ट्रक भी लोगों को ले जाने का काम न यहां के मुख्यमंत्री को करना पड़ा है और न यहां की सरकार को: पीएम मोदी
">यहां मुख्यमंत्री वो बनते थे, जो दिल्ली में ट्रक भर भर के लोगों को ले आएं और प्रधानमंत्री के घर के बाहर ढोल नगाड़े बजाएं और प्रधानमंत्री की जय जयकार करें।
— BJP (@BJP4India) September 8, 2019
पिछले 5 साल में एक ट्रक भी लोगों को ले जाने का काम न यहां के मुख्यमंत्री को करना पड़ा है और न यहां की सरकार को: पीएम मोदीयहां मुख्यमंत्री वो बनते थे, जो दिल्ली में ट्रक भर भर के लोगों को ले आएं और प्रधानमंत्री के घर के बाहर ढोल नगाड़े बजाएं और प्रधानमंत्री की जय जयकार करें।
— BJP (@BJP4India) September 8, 2019
पिछले 5 साल में एक ट्रक भी लोगों को ले जाने का काम न यहां के मुख्यमंत्री को करना पड़ा है और न यहां की सरकार को: पीएम मोदी
दोपहर 1 बजे
इससे पहले पीएम मोदी ने 5 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुग्राम में श्री शीतला माता देवी मेडिकल कॉलेज, मेगा फूड पार्क समेत कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया.
-
अभी थोड़ी देर पहले यहां लगभग 2 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया है।
— BJP (@BJP4India) September 8, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इसमें बेटियों की उच्च शिक्षा के लिए सिरसा, पलवल, हिसार और नूंह में डिग्री कॉलेज भी शामिल हैं: पीएम श्री नरेन्द्र मोदी #VijaySankalpRally
">अभी थोड़ी देर पहले यहां लगभग 2 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया है।
— BJP (@BJP4India) September 8, 2019
इसमें बेटियों की उच्च शिक्षा के लिए सिरसा, पलवल, हिसार और नूंह में डिग्री कॉलेज भी शामिल हैं: पीएम श्री नरेन्द्र मोदी #VijaySankalpRallyअभी थोड़ी देर पहले यहां लगभग 2 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया है।
— BJP (@BJP4India) September 8, 2019
इसमें बेटियों की उच्च शिक्षा के लिए सिरसा, पलवल, हिसार और नूंह में डिग्री कॉलेज भी शामिल हैं: पीएम श्री नरेन्द्र मोदी #VijaySankalpRally
दोपहर 12.40 बजे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोहतक पहुंचे. उनके साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी मौजूद रहें. कई बडे़ दिग्गज नेता भी मंच पर मौजूद रहे.
-
Haryana: Prime Minister Narendra Modi and Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar at a public rally in Rohtak. pic.twitter.com/EvNg5C8lqa
— ANI (@ANI) September 8, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Haryana: Prime Minister Narendra Modi and Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar at a public rally in Rohtak. pic.twitter.com/EvNg5C8lqa
— ANI (@ANI) September 8, 2019Haryana: Prime Minister Narendra Modi and Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar at a public rally in Rohtak. pic.twitter.com/EvNg5C8lqa
— ANI (@ANI) September 8, 2019
दोपहर 12.10 बजे
मुख्यमंत्री मनोहर लाल रैली स्थल पर पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से बातचीत कर रैली की जानकारी ली.
-
#VijaySankalpRally का मंच तैयार है... मुख्यमंत्री @mlkhattar कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुके हैं... बड़ी संख्या में लोगों का पहुंचना जारी है.. और रोहतक... तैयार है देश की पहली #EcoFrindlyRally का गवाह बनने को।#FirEkBaarImaandarSarkaar #noplastic pic.twitter.com/ubO7pVt230
— Sanjay Bhatia (@bjpsanjaybhatia) September 8, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#VijaySankalpRally का मंच तैयार है... मुख्यमंत्री @mlkhattar कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुके हैं... बड़ी संख्या में लोगों का पहुंचना जारी है.. और रोहतक... तैयार है देश की पहली #EcoFrindlyRally का गवाह बनने को।#FirEkBaarImaandarSarkaar #noplastic pic.twitter.com/ubO7pVt230
— Sanjay Bhatia (@bjpsanjaybhatia) September 8, 2019#VijaySankalpRally का मंच तैयार है... मुख्यमंत्री @mlkhattar कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुके हैं... बड़ी संख्या में लोगों का पहुंचना जारी है.. और रोहतक... तैयार है देश की पहली #EcoFrindlyRally का गवाह बनने को।#FirEkBaarImaandarSarkaar #noplastic pic.twitter.com/ubO7pVt230
— Sanjay Bhatia (@bjpsanjaybhatia) September 8, 2019
सुबह 11.30 बजे
BJP समर्थकों ने कानून व्यवस्था की उड़ाई धज्जियां
रैली से पहले ही बीजेपी समर्थक सुरक्षा के दावों और कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते नजर आए. बाइक से रैली में जाने वाले बीजेपी समर्थकों ने हेलमेट नहीं पहना था. ये समर्थक पुलिस के सामने से होकर गुजर गए, लेकिन किसी ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया.