रोहतक: लड़कियों की जींस पर टिप्पणी कर फंसे उत्तराखंड के सीएम अभी भी विपक्षी नेताओं के निशाने पर है. रोहतक में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि बीजेपी शासित प्रदेशों में महिलाओँ की हालत बहुत खराब है और इस तरह के बयानों से बीजेपी नेताओं की मानसिकता साफ झलक रही है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में कांग्रेस का जिला स्तर पर जल्द होगा विस्तार- कुमारी सैलजा
कुमारी सैलजा ने कहा कि बीजेपी नेताओं को जींस की नहीं बल्कि अपराधों को रोकने की कोशिश करनी चाहिए. उन्होंने कहा इस तरह के बयानों से सरकार युवाओं से कटने की कोशिश कर रही है और आज का युवा आगे बढ़ रहा है.
हरियाणा में पंचायती चुनाव में हो रही देरी को लेकर भी कुमारी सैलजा ने बयान देते हुए कहा कि बीजेपी नेताओं में गांव में लोगों का सामना करने की हिम्मत नहीं है इसलिए पंचायत चुनाव में देरी हो रही है. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन हो या महंगाई, लोगों में त्राहि-त्राहि मची हुई है जिसके कारण बीजेपी नेता लोगों का सामना नहीं कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: ऐलनाबाद उपचुनाव मजबूती से लड़ेगी कांग्रेस- कुमारी सैलजा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने बीजेपी सरकार द्वारा लाए गए संपत्ति नुकसान आपूर्ति कानून का विरोध करते हुए कहा कि, इस कानून की इस वक्त जरूरत नहीं थी. इस कानून में ऐसे प्रावधान है जो इस तरफ इशारा करते हैं कि ये कानून किसान आंदोलन को कमजोर करने के लिए लाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: भारतीय जनता पार्टी की सरकार जन विरोधी है- कुमारी सैलजा
वहीं कांग्रेस से खफा चल रहे G-23 नेताओं को लेकर सैलजा ने कहा कि ये मामला जल्द सुलझेगा क्योंकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने मामले को संभाल लिया है और ये कांग्रेस का अंदरूनी मामला है.