रोहतकः देश और प्रदेश में विपक्षी दलों के नेताओं का बीजेपी में शामिल होने का दौर शुरू हो चुका है. ऐसे में राष्ट्रीय हो या क्षेत्रिय पार्टी सभी को आए दिन बड़े-बड़े झटके लग रहे हैं. इस मामले में बीजेपी नेता और परिवहन मंत्री कृष्णलाल पंवार का कहना है कि बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं को पॉलीटिकल फिजिकल टेस्ट क्लियर करना पड़ता है.
कृष्णलाल पंवार ने बताया कि सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बीजेपी में आने वाले लोगों के लिए एक फिजिकल टेस्ट रखा है. उन्होंने बताया कि किसी भी नेता के 4 विचार देख कर पार्टी में शामिल किया जा रहा है और इसे ही पॉलीटिकल फिजिकल कहते हैं. कृष्णलाल पंवार ने बताया कि किसी भी नेता को पार्टी में शामिल करने से पहले उसके विचार, गुण, आचार और राजनीतिक ज्ञान की जानकारी ली जा रही है.
रोहतक में मीडिया से रूबरू होते हुए परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि 1 अगस्त से लेकर 14 अगस्त तक एक रथ यात्रा 90 विधानसभा क्षेत्रों में घूमेगी. जो लोगों से सुझाव लेगी और उसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री के पास भेजी जाएगी. उन्होंने कहा कि उस रथ यात्रा में सुझाव पेटी रखी जाएगी. जिसमें लोग अपने सुझाव रखेंगे.