रोहतक: किसान आंदोलन को मजबूती देने के लिए राकेश टिकैत समेत कई किसान नेता हरियाणा में किसान महापंचायत कर रहे हैं. इसी कड़ी में छोटूराम जयंती के मौके पर सांपला में भी किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है.
महापंचायत में शिरकत करने पहुंचे किसान नेता गुरनाम चढूनी ने कहा कि अगर बीजेपी वाले गांवों में घुसे तो इनका इलाज कर देना. इनको वोट मत देना, चाहे इसके बदले काले चोरों को ही वोट क्यों ना देना पड़े.
कई किसान हुए शामिल
किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में किसान कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे हैं. बता दें कि किसान महापंचायत में राकेश टिकैत, गुरनाम चढूनी और बलबीर राजेवाल सहित कई बड़े किसान नेता शामिल हो रहे हैं. इसके कई बड़े कई पंजाबी और हरियाणवी सिंगर भी किसान महापंचायत में शामिल हुए हैं.
ये भी पढ़िए: किसानों के रेल रोको आह्वान के बाद रेलवे पुलिस अलर्ट, बीकानेर मंडल की ट्रेने रद्द
किसानों के आंदोलन का 83वां दिन आज
बता दें कि केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का आज 83वां दिन है. वहीं प्रदर्शनों का नेतृत्व कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने 21 वर्षीय जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि की रिहाई की सोमवार को फिर से मांग की.
इसके अलावा बसंत पंचमी के अवसर पर कृषि कानूनों के खिलाफ गाज़ीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने हवन और पूजा की. भारतीय किसान यूनियन के एक नेता ने बताया कि आज सभी किसान मां सरस्वती की पूजा कर रहे हैं. किसान इस बार होली भी यहीं मनाएंगे, इसके लिए भी तैयारी चल रही है.