रोहतकः जनता को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा आज तक मन की बात कार्यक्रम में कभी भी प्रधानमंत्री ने कोई राजनीतिक बात नहीं की है. उनका उद्देश्य देश और समाज की बात करके देश को जोड़ना है. उन्होंने कहा कि आज की मन की बात कार्यक्रम में उन्होंने हरियाणा की जल संरक्षण को लेकर सराहना की और पूरे देश के सामने हरियाणा का अनुसरण करने का उदाहरण रखा है.
उन्होंने कहा कि पीएम ने मन की बात कार्यक्रम में पूरे देश के सामने हरियाणा के जल संरक्षण के मुद्दे को उदाहरण के तौर पर पेश किया. यही नहीं पीएम ने पूरे देश से आह्वान किया है कि वो हरियाणा का अनुसरण करें. इसके लिए हरियाणा प्रदेश के लोग बधाई के पात्र हैं. वहीं अंतरिक्ष पर होने वाले क्विज कॉन्टेस्ट के लिए विद्यार्थियों का आह्वान किया गया है कि वे इसकी तैयारी करें और इस क्विज कॉन्टेस्ट में भाग लेकर अपनी प्रतिभा लोगों के सामने रखें.