रोहतक: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कांग्रेस पार्टी को आतंकवाद की नीति पर काम करने वाली पार्टी करार दे दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान के आतंकवादियों की तरह पीछे छुपकर आतंकवाद की नीति पर ही काम करती है. रोहतक पहुंचे जेपी दलाल ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर कटाक्ष किए.
'कांग्रेस कर रही पाकिस्तान की तरह राजनीति'
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के मामले में केवल राजनीति करने में जुटी हुई है और राजनीति भी पाकिस्तान की तरह की जा रही है. जिस तरह से पाकिस्तान भारत के साथ सीधी लड़ाई ना लड़के आतंकवाद का सहारा लेता है, उसी तरीके से कांग्रेस पार्टी भी आंदोलन में किसानों का रूप धारण कर आतंकवाद की नीति पर काम करती है, क्योंकि कांग्रेस पार्टी कोई भी सीधी लड़ाई लड़ने में सक्षम नहीं है.
'कांग्रेस केवल मां और बेटे की पार्टी है'
जेपी दलाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी केवल एक परिवार की पार्टी है और अध्यक्ष बनाने के लिए बेवजह के ड्रामे करती है. सभी को पता है इस पार्टी में केवल मां और बेटे का ही एकाधिकार रहता है, इसलिए कांग्रेस पार्टी के बहकावे में प्रदेश की जनता ना आए.
'बरोदा में होगी हमारी जीत'
यही नहीं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी केवल बेवजह की राजनीति करने में विश्वास रखती है. कांग्रेस पार्टी केवल कुछ परिवार है, ना कि कोई राजनीतिक पार्टी. साथ ही उन्होंने कहा कि बरोदा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी और जेजेपी का संयुक्त प्रत्याशी जीत हासिल करेगा और जिस तरह का माहौल है उससे तय है कि इस विधानसभा चुनाव में कोई भी दूसरी पार्टी हमारे प्रत्याशी के सामने नहीं टिक पाएगी.
'कृषि को जोखिम फ्री बनाना जरूरी है'
साथ ही उन्होंने कहा कि मौजूदा हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार किसानों की आमदनी दोगुना करने को लेकर काम कर रही है और जिसके लिए कृषि को जोखिम फ्री बनाना जरूरी है. उसी के मद्देनजर आज किसान मजदूर जोखिम योजना के तहत ये चेक वितरित किए हैं. उस आधार पर ही केंद्र सरकार ने कृषि के लिए तीन अध्यादेश जारी किए हैं, ताकि किसानों को अपनी फसल बेचने में कोई जोखिम ना उठाना पड़े.
ये भी पढ़ें- गृह मंत्री ने हारे हुए जुआरी से की राहुल गांधी की तुलना, कहा- उनकी कोई नहीं सुनता