ETV Bharat / state

JJP उम्मदीवार प्रदीप देसवाल ने भरा नामांकन, जीत का ठोका दावा

जेजेपी उम्मीदवार प्रदीप देसवाल ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ जेजेपी नेता अजय सिंह चौटाला भी मौजूद रहे.

नामांकन भरते प्रदीप देसवाल
author img

By

Published : Apr 23, 2019, 9:10 PM IST

रोहतकः लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हरियाणा में नामांकन के आखिरी दिन जेजेपी उम्मीदवार प्रदीप देसवाल ने रोहतक लोकसभा सीट से अपना नामांकन किया. प्रदीप देसवाल रोड शो कर लघु सचिवालय तक पहुंचे. इस दौरान प्रत्याशी ने किसान, मजदूर, महिला सुरक्षा के मुद्दे को लेकर वोटिंग अपील भी की.

नामांकन भरने सचिवालय पहुंचे प्रदीप देसवाल

जेजेपी उम्मीदवार प्रदीप देसवाल ने कहा कि जेजेपी ने किसान, गरीब और शिक्षक वर्ग से साधारण वर्ग को टिकट दिया है. वहीं इस दौरान जब उनसे रोहतक में कड़ी टक्कर की बात की गई तो उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में कोई दिग्गज नहीं होता, जनता ही सबकी कर्ता धर्ता होती है.

प्रदीप देसवाल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जेजेपी ने किसान वर्ग के व्यक्ति को ये मौका दिया है जबकि बाकी पार्टियों ने युवराजों को चुनावी मैदान में उतारा है. विपक्ष द्वारा पार्टी को जमानत जब्त कहे जाने वाले बयान को लेकर उन्होंने कहा कि जो लोग जमानत जब्त करने की बात करते थे, जींद में देख लिया होगा कि किसकी जमानत जब्त हुई थी.

रोहतकः लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हरियाणा में नामांकन के आखिरी दिन जेजेपी उम्मीदवार प्रदीप देसवाल ने रोहतक लोकसभा सीट से अपना नामांकन किया. प्रदीप देसवाल रोड शो कर लघु सचिवालय तक पहुंचे. इस दौरान प्रत्याशी ने किसान, मजदूर, महिला सुरक्षा के मुद्दे को लेकर वोटिंग अपील भी की.

नामांकन भरने सचिवालय पहुंचे प्रदीप देसवाल

जेजेपी उम्मीदवार प्रदीप देसवाल ने कहा कि जेजेपी ने किसान, गरीब और शिक्षक वर्ग से साधारण वर्ग को टिकट दिया है. वहीं इस दौरान जब उनसे रोहतक में कड़ी टक्कर की बात की गई तो उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में कोई दिग्गज नहीं होता, जनता ही सबकी कर्ता धर्ता होती है.

प्रदीप देसवाल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जेजेपी ने किसान वर्ग के व्यक्ति को ये मौका दिया है जबकि बाकी पार्टियों ने युवराजों को चुनावी मैदान में उतारा है. विपक्ष द्वारा पार्टी को जमानत जब्त कहे जाने वाले बयान को लेकर उन्होंने कहा कि जो लोग जमानत जब्त करने की बात करते थे, जींद में देख लिया होगा कि किसकी जमानत जब्त हुई थी.

Download link 
3 files 
ROHTAK-JJP & AAP CANDIDATE NOMINATION-01.mp4 
ROHTAK-JJP & AAP CANDIDATE NOMINATION-02.mp4 
ROHTAK-JJP & AAP CANDIDATE NOMINATION-03 BYTE PARDEEP DESHWAL.mp4



एंकर-आज नामांकन के आखरी दिन जेजेपी और सांझा उम्मीदवार प्रदीप देशवाल ने  रोहतक लोक सभा सीट से अपना नामांकन किया। प्रदीप देशवाल ने एमडीयू से दिल्ली रोड़ पर रोड़ शो कर लघु सचिवालय तक पहुंचे। प्रदीप देशवाल ने किसान,मजदूर,महिला सुरक्षा के मुद्दे ले कर जनता के बीच वोट मांगने जाएंगे। प्रदीप देशवाल का नामांकन करवाने के लिए अजय चौटाला भी आये थे लेकिन प्रदीप समय पर लघु सचिवालय में नहीं पहुंचने के कारण उन्हें छोड़ कर सोनीपत निकल गए। क्योंकि उन्होंने अपने बेटे दिग्विजय चौटाला के नामांकन करवाना था।

वीओ 1 जेजेपी उम्मीदवार प्रदीप देशवाल ने कहा कि मुझे टिकट देकर किसान,गरीब व शिक्षक वर्ग से साधारण वर्ग को टिकट दिया। वोट की कीमत सबकी समान है। हम किसान,गरीब  विकास की मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे। हम की जमानत जब्त करने की बात करते थे जींद में देख लिया हो गया कि किसकी जमानत जब्त हुई थी।
जनता मुझे जीत दिलवाने के काम करेगी।
कांग्रेस व बीजेपी अमीरों को टिकट देती है।
बाईट प्रदीप देशवाल उम्मीदवार जेजेपी



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.