रोहतक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करोना वायरस को लेकर जनता से की गई घर से बाहर न निकलने की अपील का असर एक दिन पहले ही दिखने लगा है. लोगों की लाइफ लाइन कही जाने वाली ट्रेन में यात्री न के बराबर सफर कर रहे हैं. ट्रेनें स्टेशनों पर खाली जा रही हैं. यही नहीं रेलवे सटेशन बिना यात्रियों के वीरान दिखने लगे हैं. ये सब महामारी का रूप ले चुका कोरोना वायरस की वजह से हुआ.
रेलवे स्टेशन पड़े खाली
करोड़ों लोगों की लाइफ लाइन कही जाने वाली रेलवे बिना यात्रियों की खाली पड़ी है. हजारों की संख्या में यात्रियों की भीड़-भाड़ और शोर-शराबे से भरे रेलवे स्टेशन पर इक्का-दुक्का लोग ही नजर आ रहे हैं. इन सबको देखकर कर तो यही लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोगों से घर से बाहर न निकलने की अपील का असर दिखने लगा है.
पीएम मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाए जाने की अपील थी लेकिन एक दिन पहले से ही रेलवे स्टेशन खाली पड़े हैं. जितनी भी ट्रेने रेलवे स्टेशन से गुजर रही हैं वो पूरी तरह से खाली हैं. रोहतक के रेलवे स्टेशन पर हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ रहती थी लेकिन इन दिनों काउंटर पर टिकट लेने के लिए एक या दो ही लोग नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़िए: CORONA EFFECT: चंडीगढ़ में धारा 144 लागू, 4-5 लोगों के एक साथ इकट्ठे होने पर रोक
वहीं दूसरी ओर रेल से यात्रा करने वाले दैनिक यात्रियों का कहना है कि कोरोना वायरस की वजह से रेल कम चल रही हैं. लोगों को परेशानी हो रही है लेकिन साथ ही यात्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोरोना को लेकर अपील को भी सराहा है. लोगो ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ ये लड़ाई सबको साथ मिलकर ही लड़नी पड़ेगी.