रोहतक: जनता कॉलोनी के निवासियों ने फोन टावर लगने का विरोध किया. साथ ही प्रशासन से आग्रह किया कि इसे जल्द से जल्द रुकवाया जाए ताकि भविष्य में टावर से फैलने वाली रेडिएशन से होने वाली बीमारियों से बचा जा सके.
कॉलोनी वासियों ने कहा कि वो इस संबंध में पुलिस के अधिकारियों से और निगम के अधिकारियों से संपर्क कर चुके हैं, लेकिन अभी तक टावर को हटाने का काम शुरू नहीं किया गया है. साथ ही उन्होंने ये आरोप भी लगाया कि जो टावर लगाया जा रहा है, उनके पास टावर लगाने की परमिशन तक नहीं है.
बता दें कि रोहतक की जनता कॉलोनी में लोग मोबाइल टावर लगाने का विरोध कर रहे हैं. इसके पीछे लोगों का तर्क ये है कि मोबाइल टावर आबादी के बीच में लगने से हानिकारक तरंगे लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल सकती है.
ये भी पढ़िए: यमुनानगर में आशा वर्कर्स ने फूंका सीएम का पुतला
कॉलोनी में रहने वाले डॉ. अमित कुमार का कहना है कि बैगर परमिशन के एक मोबाइल कंपनी टावर लगा रही है और इसकी शिकायत जब पुलिस में की गई तो पुलिस कर्मियों ने परमिशन मांगी, लेकिन इन लोगों के पास परमिशन नहीं थी. जिसके बाद टावर का काम बीच में ही रुक गया है, लेकिन अब फिर टावर का काम शुरू हो गया है. डॉ. अमित ने आगे कहा कि प्रशासन से भी इस बारे में गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन टावर का काम नहीं रुकवाया जा रहा.