रोहतक: महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के आवास समेत कई ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है. इसके अलावा उनके रिश्तेदारों के भी कई ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है. इस दौरान इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई.
आयकर विभाग ने बलराज कुंडू के दिल्ली और गुरुग्राम स्थित कार्यालय सहित करीब 30 अन्य ठिकानों पर रेड की है. गौरतलब है कि कुंडू ने हरियाणा सरकार से बीते साल समर्थन वापस ले लिया था ओर विधायक बलराज कुंडू ने रोहतक के पूर्व विधायक मनीष ग्रोवर पर भ्रष्टाचार के कई आरोप भी लगाए थे. कुंडू ने आरोप लगाया था कि बतौर सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने शुगर मिल में जमकर घोटाला किया था. यहीं नहीं, रोहतक नगर निगम में भी भ्रष्टाचार किया था.
ये भी पढे़ं- सरकार से समर्थन वापस लेने वाले विधायक के 40 ठिकानों पर आईटी का छापा
इन आरोपों के अलावा उन्होंने सरकार को चेतावनी दी थी कि अगर सरकार उक्त मंत्री पर कार्रवाई नहीं करती तो वो सरकार से समर्थन वापस ले लेंगे. हालांकि, उनकी शिकायत के बाद गृह मंत्री अनिल विज ने एक एसआईटी गठित की थी, लेकिन ग्रोवर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
दूसरी ओर बलराज कुंडू के घर पर इनकम टैक्स की रेड साथ साथ प्रसिद्ध समाज सेवी और उद्योगपति राजेश जैन के घर पर सीबीआई पहुंच गई और छापेमारी की. राजेश जैन के अलावा उनके भाई के घर भी सीबीआई की रेड चल रही है और जांच की जा रही है. इससे पहले भी राजेश जैन के घर और फैक्ट्री में सीबीआई छापेमारी कर चुकी है.
ये भी पढे़ं- हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने बनाया 'अपना भारत मोर्चा'