रोहतक: कोरोना संकट के दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए अंतराष्ट्रीय पहलवान संग्राम सिंह ने भी शनिवार को वैक्सीन लगवाई. उन्होंने वैक्सीन लगवाने के बाद जनता को संदेश दिया कि सामाजिक संस्थाएं इस महामारी में आगे आकर लोगों की सेवा कर रही है. इसलिए सभी को कोरोना नियमों का पालन करते हुए वैक्सीन लगवानी चाहिए ताकि महामारी से बचा जा सके.
ये भी पढ़ें: हरियाणा के पूर्व डीजीपी ने कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस वेलफेयर फंड में दी सहायता राशि
शिक्षा भारती स्कूल में भारत विकास परिषद रोहतक शाखा द्वारा संचालित 18 से 44 वर्ष के वैक्सीनेशन कैंप में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय रेसलर संग्राम सिंह वैक्सीन लगाने पहुंचे थे. इस मौके पर उनके साथ स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय कार्यवाह सुभाष आहूजा, जिला प्रचार प्रमुख ईश्वर भारती, भारत विकास परिषद रोहतक शाखा के अध्यक्ष लोकेश जैन, आदिश जैन ,अशोक गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें: रफ्तार पकड़ने लगा है ब्लैक फंगस, अब इस जिले में मिले संक्रमित मरीज
वैक्सीन लगवाने के बाद सुभाष आहूजा और अध्यक्ष लोकेश जैन ने उन्हें पहली डोज वैक्सीन लगवाने का सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. संग्राम सिंह ने अपने संबोधन ने कहा कि आज हमें अपने आप को सेफ करने की जरूरत है, अपने परिवार को सुरक्षित करने की जरूरत है और उसके बाद समाज की सुरक्षा करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जो सक्षम है उसे जरूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए. ये देश हमारा है और इसकी सुरक्षा हमें करनी है, पर्यावरण को बचाना है, पेड़ लगाने हैं और हमें एकजुट होकर कोरोना महामारी से लड़ना होगा.