रोहतक: जंतर मंतर पर पहलवानों के प्रदर्शन पर इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने खाप पंचायतों से सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है. उन्होंने खाप पंचायतों और सभी राजनीतिक दलों से आह्वान किया है कि वे सभी सरकार को चेताने के लिए एकजुट हो जाए. केंद्र सरकार केवल धरना प्रदर्शन से नहीं झुकेगी, सबको मिलकर इस मुद्दे पर बड़ा फैसला लेना होगा. उन्होंने इसे हरियाणा की बेटियों की इज्जत का सवाल बताते हुए भाजपा पर अपने सांसद बृजभूषण शरण सिंह को बचाने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि अगर वो (बृजभूषण सिंह) कोई आम आदमी होता तो वह सलाखों के पीछे होता, लेकिन भाजपा सांसद होने के कारण भाजपा पार्टी और सरकार उसे बचा रही है. इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने केंद्र सरकार पर कार्रवाई के लिए दबाव बनाने के लिए खाप पंचायतों और सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है. इस दौरान उन्होंने जेजेपी पार्टी पर भी जुबानी हमला किया.
उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव में पार्टी खत्म हो जाएगी और केवल 4 आदमी रह जाएंगे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि जंतर मंतर पर फोटो खिंचाने से कुछ नहीं होने वाला है. दीपेंद्र तो पहलवानी के लायक ही नहीं है. दरअसल, पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर रोहतक में अभय सिंह चौटाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने सरकार की अक्ल ठिकाने लगाने के लिए दिल्ली को चारों तरफ से घेरने का ऐलान किया.
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि प्रदेश की बेटियों को न्याय दिलाने के लिए बड़ी लड़ाई लड़नी पड़ेगी. दिल्ली को चारों तरफ से बंद करके सरकार की अक्ल ठिकाने लगाई जा सकती है. उन्होंने खाप पंचायतों और राजनीतिक दलों से बैठक कर कोई बड़ा फैसला लेने की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की बेटियों की इज्जत की बात है. अभय सिंह चौटाला ने कहा कि जंतर-मंतर पर बीती रात पुलिस ने जिस तरह से धरने पर बैठे खिलाड़ियों के साथ दुर्व्यवहार किया, वह सरासर गलत है.
पढ़ें : Wrestlers Protest: पहलवानों को समर्थन देने पहुंचे राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा, कही ये बात
इस दौरान उन्होंने हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को 8 साल में प्रदेश की जनता की याद नहीं आई है और अब वह गांव गांव जाकर लोगों से बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे तो चाहते हैं कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ज्यादा से ज्यादा गांव में जाएं और जिस भी गांव में यह जाएंगे, वहां पर भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा.