ETV Bharat / state

विधायक बलराज कुंडू के ठिकानों पर रेड से मिले 1 करोड़ नकद और 14 हजार US डॉलर

महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के 20 ठिकानों पर छापेमारी के दौरान 1 करोड़ रुपये नकद और 14 हजार अमेरिकी डॉलर बरामद हुए हैं. ये जानकारी इनकम टैक्स विभाग द्वारा जारी की है.

Balraj Kundu
Balraj Kundu
author img

By

Published : Feb 28, 2021, 8:22 PM IST

रोहतक: भाजपा सरकार से समर्थन वापस ले चुके महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू की अभी मुश्किल कम नहीं हुई है. रोहतक में ही दो दिन में दो बार लगे इनकम टैक्स के छापों से शहर में हलचल है. बलराज कुंडू के रोहतक, हिसार ओर गुरुग्राम समेत करीब 20 ठिकानों पर छापेमारी कर भारी भरकम रकम हासिल की गई है.

क्लिक कर देखें वीडियो.

इनकम टैक्स की प्रवक्ता सुरभी आहलुवालिया ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा है कि बलराज कुंडू से संबंध रखने वाले लोगों के यहां से एक करोड़ रुपये नकद ओर 14000 हजार अमेरिकी डॉलर बरामद किए हैं. प्रेस नोट में ये भी बताया गया है कि अभी तक 15 लॉकर की जांच की जा चुकी है और जांच अभी जारी है.

ये भी पढे़ं- बड़ी खबर: बलराज कुंडू के प्लॉट पर फिर पड़ी आयकर विभाग की रेड

बलराज कुंडू और उनकी रियल इस्टेट कंपनी के 20 ठिकानों पर छापेमारी के दौरान 1 करोड़ कैश और 14000 यूएस डॉलर बरामद हुए हैं. गौरतलब हो कि हांसी में गुरुवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे बलराज की सास के घर पर इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा. इस दौरान घर पर विधायक की सास मैना देवी मौजूद थी. बताया जा रहा है कि एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों के काफिले के साथ अधिकारी पहुंचे थे.

इसके अलावा विधायक के रोहतक में सेक्टर-14 स्थित घर समेत उनके दिल्ली और गुरुग्राम स्थित कार्यालय पर भी छापेमारी की गई है. रोहतक के महम से निर्दलीय विधायक बलराज के जिन ठिकानों पर इनकम टैक्स ने छापा मारा है, उनमें सेक्टर-14 स्थित उनका घर, हांसी स्थित ससुराल भी शामिल है.

ये भी पढे़ं- सरकार से समर्थन वापस लेने वाले विधायक के 40 ठिकानों पर आईटी का छापा

रोहतक: भाजपा सरकार से समर्थन वापस ले चुके महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू की अभी मुश्किल कम नहीं हुई है. रोहतक में ही दो दिन में दो बार लगे इनकम टैक्स के छापों से शहर में हलचल है. बलराज कुंडू के रोहतक, हिसार ओर गुरुग्राम समेत करीब 20 ठिकानों पर छापेमारी कर भारी भरकम रकम हासिल की गई है.

क्लिक कर देखें वीडियो.

इनकम टैक्स की प्रवक्ता सुरभी आहलुवालिया ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा है कि बलराज कुंडू से संबंध रखने वाले लोगों के यहां से एक करोड़ रुपये नकद ओर 14000 हजार अमेरिकी डॉलर बरामद किए हैं. प्रेस नोट में ये भी बताया गया है कि अभी तक 15 लॉकर की जांच की जा चुकी है और जांच अभी जारी है.

ये भी पढे़ं- बड़ी खबर: बलराज कुंडू के प्लॉट पर फिर पड़ी आयकर विभाग की रेड

बलराज कुंडू और उनकी रियल इस्टेट कंपनी के 20 ठिकानों पर छापेमारी के दौरान 1 करोड़ कैश और 14000 यूएस डॉलर बरामद हुए हैं. गौरतलब हो कि हांसी में गुरुवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे बलराज की सास के घर पर इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा. इस दौरान घर पर विधायक की सास मैना देवी मौजूद थी. बताया जा रहा है कि एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों के काफिले के साथ अधिकारी पहुंचे थे.

इसके अलावा विधायक के रोहतक में सेक्टर-14 स्थित घर समेत उनके दिल्ली और गुरुग्राम स्थित कार्यालय पर भी छापेमारी की गई है. रोहतक के महम से निर्दलीय विधायक बलराज के जिन ठिकानों पर इनकम टैक्स ने छापा मारा है, उनमें सेक्टर-14 स्थित उनका घर, हांसी स्थित ससुराल भी शामिल है.

ये भी पढे़ं- सरकार से समर्थन वापस लेने वाले विधायक के 40 ठिकानों पर आईटी का छापा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.