रोहतक: शहर के किला मोहल्ला की एक महिला के द्वारा सुसाइड (woman suicide in rohtak) करने के मामले में पुलिस ने उसके पति और जेठ को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. बता दें कि, किला मोहल्ला में रहने वाली मोहिनी ने 8 नवंबर 2021 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
ओल्ड सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन ने मृतका के पिता बालू की शिकायत पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि बोहर निवासी बालू ने किला मोहल्ला में अपनी बेटी संगीता की शादी बिजेंद्र और दूसरी बेटी मोहिनी की शादी बिजेंद्र के भाई पंकज के साथ की थी.
ये भी पढ़ें- अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर से दहेज में फॉर्च्यूनर की मांग, सास-ससुर और पति के खिलाफ केस दर्ज
शादी के बाद से ही दोनों बहनों को ससुरालवाले परेशान कर रहे थे. 5 नवंबर को बालू की बेटी मोहिनी ने अपने भाई शालू के पास फोन कर मारपीट करने के बारे में बताया था और 8 नवंबर को मोहिनी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी पंकज व बिजेंद्र निवासी किला मोहल्ला को गिरफ्तार किया. आरोपी पंकज मृतका का पति है और बिजेंद्र मृतका का जेठ भी है और जीजा भी लगता है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat app