रोहतक: बेमौसम बारसात और ओलावृष्टि की मार किसान झेल रहा है. बारिश का सबसे ज्यादा प्रभाव किसानों की गेहूं और सरसों के साथ-साथ बागवानी खेती पर भी पड़ रहा है. फल और सब्जी में ओलावृष्टि से 30 से 40 प्रतिशत तक नुकसान हुआ है.
बेमौसम बरसात से किसान परेशान
किसानों ने कहा है कि सरकार इस हो रहे नुकसान की भरपाई करे. बता दें कि आसमान से पड़ रही आफत से किसानों को तो नुकसान हो ही रहा है साथ ही साथ फल और सब्जियां के रेट पर भी इनका प्रभाव पड़ेगा.
फसल हुए खराब
दो दिन से लगातार ओलावृष्टि और तेज बारिश से गेंहू और बागवानी की खेती में भारी नुकसान हो रहा है, जिसके कारण किसानों पर भी बोझ पड़ा है. बागवानी में ओलावृष्टि से पेड़ों से कच्चे फल झड़ गए हैं जिसके कारण फल जमीन पर गिरने से मामूली भाव में बाजार में खरीदे जा रहे हैं. ज्यादातर फल खराब भी हो गए हैं. बारिश से खेतों में पानी भर गया है और ओलवृष्टि से फसल खराब हो गई है.
ये भी जानें-गैरकानूनी गर्भपात की आरोपी डॉ. पूनम भार्गव की अग्रिम जमानत याचिका हुई खारिज
सरकार से की मुआवजे की मांग
किसानों का कहना है कि ज्यादातर फल और सब्जी खराब हो गए हैं. जो फल और सब्जी 40 से 50 रुपये किलो बिकता था अब मुश्किल से 8 से 10 रुपये किलो के भाव से बिक रहे हैं. उन्होंने कहा कि अबकी बार तो फसल की लागत भी पूरी नहीं हो पाएगी तो बच्चों का पेट कैसे भरेगा. किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है जिससे वे अपना पेट भर सके.