ETV Bharat / state

हनीप्रीत ने सुनारिया जेल में सजा काट रहे राम रहीम से की 1 घंटे तक मुलाकात

सोमवार को राम रहीम की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत राम रहीम को सुनारिया जेल में मिलने पहुंची. इस दौरान उनके साथ राम रहीम के वकील भी पहुंचे. ये मुलाकात करीब 1 घंटे तक चली.

honeypreet and ram rahim sunaria jail
honeypreet and ram rahim sunaria jail
author img

By

Published : Mar 16, 2020, 7:45 PM IST

रोहतक: साध्वी यौन शोषण मामले में रोहतक की सुनारिया जेल में बंद राम रहीम से मिलने के लिए उनकी मुंह बोली बेटी हनीप्रीत पहुंची. उनके साथ सिरसा डेरा संचालक शोभा गेरा और उनके वकील पहुंचे. करीब 1 घंटे तक मुलाकात करने के बाद तीनों सिरसा वापस लौट गए. गौरतलब है कि हनीप्रीत और राम रहीम के परिजन अलग-अलग मुलाकात करने के लिए आ रहे हैं.

अपनी शिष्या से यौन शोषण के मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम फिलहाल जेल में है. राम रहीम सुनारिया जेल में 20 साल कैद की सजा में बंद है. हालांकि, डेरा प्रमुख के जेल जाने के बाद ये सवाल कई बार उठता रहा है कि इस वक्त कौन डेरे को संचालित कर रहा है.

हनीप्रीत ने की राम रहीम से जेल में मुलाकात, देखें वीडियो

कौन होगा राम रहीम के साम्राज्य का उत्तराधिकारी ?

पहले कयास लगाए जा रहे थे कि गुरमीत राम रहीम के जेल जाने के बाद उसकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत या फिर बेटा या दामाद डेरे के अगले उत्तराधिकारी होंगे, लेकिन हकीकत ये है कि अब तक किसी के हाथ में भी ये सत्ता नहीं सौंपी गई है और न ही किसी को वारिस बनाया गया है.

गौरतलब है कि डेरा सच्चा सौदा के पूर्व प्रमुख गुरमीत राम रहीम का बहुत बड़ा साम्राज्य है. जेल जाने से पहले वही इसे संभालता था. कब, कहां, क्या और क्यों होना है, इसका फैसला राम रहीम के हाथ में ही होता था, लेकिन जेल चले जाने के बाद राम रहीम से अलग-अलग मुलाकात के मायने तो यही निकाले जा सकते हैं कि सिरसा डेरे में राम रहिम की संपत्ति को लेकर सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है.

ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि राम रहीम से मुलाकात करने के लिए किसी दिन परिजन आते हैं तो किसी दिन हनीप्रीत. दोनों को कभी भी इकट्ठा राम रहीम से मुलाकात करते नहीं देखा गया है.

ये भी पढ़ें- रंजीत मर्डर मामला: सुनवाई में नहीं पहुंचे मानसा जिले के एसपी, वीसी के जरिए राम रहीम हुआ पेश

रोहतक: साध्वी यौन शोषण मामले में रोहतक की सुनारिया जेल में बंद राम रहीम से मिलने के लिए उनकी मुंह बोली बेटी हनीप्रीत पहुंची. उनके साथ सिरसा डेरा संचालक शोभा गेरा और उनके वकील पहुंचे. करीब 1 घंटे तक मुलाकात करने के बाद तीनों सिरसा वापस लौट गए. गौरतलब है कि हनीप्रीत और राम रहीम के परिजन अलग-अलग मुलाकात करने के लिए आ रहे हैं.

अपनी शिष्या से यौन शोषण के मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम फिलहाल जेल में है. राम रहीम सुनारिया जेल में 20 साल कैद की सजा में बंद है. हालांकि, डेरा प्रमुख के जेल जाने के बाद ये सवाल कई बार उठता रहा है कि इस वक्त कौन डेरे को संचालित कर रहा है.

हनीप्रीत ने की राम रहीम से जेल में मुलाकात, देखें वीडियो

कौन होगा राम रहीम के साम्राज्य का उत्तराधिकारी ?

पहले कयास लगाए जा रहे थे कि गुरमीत राम रहीम के जेल जाने के बाद उसकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत या फिर बेटा या दामाद डेरे के अगले उत्तराधिकारी होंगे, लेकिन हकीकत ये है कि अब तक किसी के हाथ में भी ये सत्ता नहीं सौंपी गई है और न ही किसी को वारिस बनाया गया है.

गौरतलब है कि डेरा सच्चा सौदा के पूर्व प्रमुख गुरमीत राम रहीम का बहुत बड़ा साम्राज्य है. जेल जाने से पहले वही इसे संभालता था. कब, कहां, क्या और क्यों होना है, इसका फैसला राम रहीम के हाथ में ही होता था, लेकिन जेल चले जाने के बाद राम रहीम से अलग-अलग मुलाकात के मायने तो यही निकाले जा सकते हैं कि सिरसा डेरे में राम रहिम की संपत्ति को लेकर सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है.

ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि राम रहीम से मुलाकात करने के लिए किसी दिन परिजन आते हैं तो किसी दिन हनीप्रीत. दोनों को कभी भी इकट्ठा राम रहीम से मुलाकात करते नहीं देखा गया है.

ये भी पढ़ें- रंजीत मर्डर मामला: सुनवाई में नहीं पहुंचे मानसा जिले के एसपी, वीसी के जरिए राम रहीम हुआ पेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.