रोहतक: कष्ट निवारण परिवेदना समिति की बैठक लेने पहुंचे गृह मंत्री अनिल विज आक्रामक मूड में नजर आए. बैठक शुरू होते ही उन्होंने कहा कि अधिकारियों के कागज पूरे हैं क्या, क्योंकि आज अनिल विज आया है. बैठक में कुल 14 एजेंडों पर चर्चा हुई. एक मामले में पुलिस विभाग की लापरवाही के चलते एक कर्मचारी पर कार्रवाई करने के आदेश रोहतक एसपी को दिए.
'राहुल गांधी और प्रियंका गांधी टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन करते हैं'
उन्होंने जेएनयू में चल रहे विवाद पर भी बयान देते हुए कहा कि जब भी शिक्षा के मंदिर में नेताओं का प्रवेश होगा तो ऐसा ही होगा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जैसे लोग इस मामले को भड़का रहे हैं. उन्होंने बलराज कुंडू द्वारा पीजीआई में घपले के लगाए गए आरोपों पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसकी तुरंत जांच करवाई जाएगी.
ये भी पढ़ें- रंजीत चौटाला को नहीं पसंद आया पूर्व जेल मंत्री का प्लान, ओपन एयर जेल कॉन्सेप्ट रुका
'मुख्यमंत्री प्रक्रिया के तहत सीआईडी विभाग ले सकते हैं'
अनिल विज ने कहा है कि उनके और मुख्यमंत्री के बीच में कोई भी विवाद नहीं है. सीआईडी विभाग गृह विभाग का मुख्य अंग है, बाकी मुख्यमंत्री सर्वेसर्वा हैं. वो कोई भी विभाग और पद एक प्रक्रिया के तहत वापस ले सकते हैं. विज ने पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बीच में चुनाव के बयान को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये दोनों डिप्रेशन का शिकार हैं और इन्हें केवल चीजें गिरती हुई नजर आती हैं, लेकिन मैं स्वास्थ्य मंत्री हूं और सब कुछ ठीक कर दूंगा.
'सारी शक्तियां मेयर और प्रतिनिधियों के पास है'
प्रदेश के नगर निगमों में मेयर बार-बार ये आवाज उठाते रहे हैं कि उनके पास शक्ति नहीं है और वो अधिकारियों पर कार्रवाई करने में सक्षम नहीं है. इसका जवाब देते हुए विज ने कहा कि मेयर और चुने हुए प्रतिनिधियों के नीचे अधिकारी काम करते हैं और सारी शक्तियां मेयर और प्रतिनिधियों के पास है. अगर फिर भी कोई कमी है तो अब सब ठीक हो जाएगा, क्योंकि मैं सारी व्यवस्थाएं सुधार दूंगा.