ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश से साथी के साथ पकड़ा गया 5 हजार का इनामी बदमाश, हाईवे लूट की वारदात में आरोपी - रोहतक का इनामी बदमाश गिरफ्तार

Highway Robbers Arrested: रोहतक पुलिस ने हाईवे लूट में शामिल दो बदमाशों को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इनमें से एक पर 5 हजार का इनाम है और वो कोर्ट से भगोड़ा घोषित है.

Highway Robbers Arrested
Highway Robbers Arrested
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 22, 2023, 8:16 PM IST

रोहतक: नेशनल हाइवे नंबर 152 डी खेरड़ी टोल प्लाजा के पास हथियार के बल पर लूट की वारदात में शामिल रहे 5 हजार रुपए के इनामी बदमाश अमित को पुलिस ने उसके साथी आशीष के साथ गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें कोर्ट में पेश कर 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. ये दोनों आरोपी हिमाचल प्रदेश में रह रहे थे.

गौरतलब है कि दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-8 निवासी सुरेंद्र बारदाने का काम करता है. वह भिवानी और चरखी दादरी मे सप्लाई करता है. 18 जून 2023 को वो भिवानी से 2 लाख 25 हजार रुपए की पेमेंट लेकर गाड़ी से दिल्ली के लिए चला था. जब वो नेशनल हाइवे नंबर 152 डी खेरड़ी टोल प्लाजा के पास पहुंचा तो पीछे से आ रहे पिकअप ने सुरेंद्र की गाड़ी को टक्कर मार दी. पिकअप में 2 युवक सवार थे.

पिकअप से उतरे एक युवक ने सुरेंद्र की गाड़ी का शीशा तोड़कर फायर कर दिया जबकि दूसरे युवक ने गाड़ी में रखे हुए 2 लाख 25 हजार रुपए लूट लिए. इसके बाद वे दोनों फरार हो गए. कलानौर पुलिस स्टेशन में इस संबंध में आईपीसी की धारा 307, 397, 379 बी, 34, 435, 201 और शस्त्र अधिनियम की धारा के तहत केस दर्ज किया गया था.

एसपी ने इस मामले की जांच का जिम्मा अपराध जांच शाखा प्रथम को सौंपा. प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि जांच टीम ने रेड करते हुए वारदात में शामिल रहे दादरी के मंडोला गांव निवासी अमित को हिमाचल प्रदेश के मनाली से और दादरी के गांधी नगर निवासी आशीष को हिमाचल प्रदेश के कसोल से गिरफ्तार किया है.

अमित का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. उसके खिलाफ राजस्थान में हत्या का केस दर्ज है, जिसमें उसे उम्रकैद की सजा हो चुकी है और कोर्ट के आदेश पर वो पैरोल पर जेल से बाहर आया था लेकिन वापस जेल नहीं गया. अमित को भगोड़ा अपराधी घोषित किया जा चुका है. इस संबंध में राजस्थान के बीकानेर में केस दर्ज है. रोहतक पुलिस ने भी अमित पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है. नेशनल हाइवे पर हुई लूट की वारदात में शामिल 3 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें- लॉरेंस बिश्नोई के ये शूटर हरियाणा में खेल रहे मौत का खेल, STF ने दर्ज की नई FIR, जानिए कौन हैं ये गैंगस्टर

ये भी पढ़ें- मां ने नशे के लिए पैसा नहीं दिया तो बेटे ने रोटी वाले तवे से मार डाला, बाद में बोला- पछतावा है

ये भी पढ़ें- हरियाणा में पिता ने 4 बच्चों को दिया जहर, 2 बेटियों की मौत, एक बेटा और एक बेटी की हालत गंभीर

रोहतक: नेशनल हाइवे नंबर 152 डी खेरड़ी टोल प्लाजा के पास हथियार के बल पर लूट की वारदात में शामिल रहे 5 हजार रुपए के इनामी बदमाश अमित को पुलिस ने उसके साथी आशीष के साथ गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें कोर्ट में पेश कर 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. ये दोनों आरोपी हिमाचल प्रदेश में रह रहे थे.

गौरतलब है कि दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-8 निवासी सुरेंद्र बारदाने का काम करता है. वह भिवानी और चरखी दादरी मे सप्लाई करता है. 18 जून 2023 को वो भिवानी से 2 लाख 25 हजार रुपए की पेमेंट लेकर गाड़ी से दिल्ली के लिए चला था. जब वो नेशनल हाइवे नंबर 152 डी खेरड़ी टोल प्लाजा के पास पहुंचा तो पीछे से आ रहे पिकअप ने सुरेंद्र की गाड़ी को टक्कर मार दी. पिकअप में 2 युवक सवार थे.

पिकअप से उतरे एक युवक ने सुरेंद्र की गाड़ी का शीशा तोड़कर फायर कर दिया जबकि दूसरे युवक ने गाड़ी में रखे हुए 2 लाख 25 हजार रुपए लूट लिए. इसके बाद वे दोनों फरार हो गए. कलानौर पुलिस स्टेशन में इस संबंध में आईपीसी की धारा 307, 397, 379 बी, 34, 435, 201 और शस्त्र अधिनियम की धारा के तहत केस दर्ज किया गया था.

एसपी ने इस मामले की जांच का जिम्मा अपराध जांच शाखा प्रथम को सौंपा. प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि जांच टीम ने रेड करते हुए वारदात में शामिल रहे दादरी के मंडोला गांव निवासी अमित को हिमाचल प्रदेश के मनाली से और दादरी के गांधी नगर निवासी आशीष को हिमाचल प्रदेश के कसोल से गिरफ्तार किया है.

अमित का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. उसके खिलाफ राजस्थान में हत्या का केस दर्ज है, जिसमें उसे उम्रकैद की सजा हो चुकी है और कोर्ट के आदेश पर वो पैरोल पर जेल से बाहर आया था लेकिन वापस जेल नहीं गया. अमित को भगोड़ा अपराधी घोषित किया जा चुका है. इस संबंध में राजस्थान के बीकानेर में केस दर्ज है. रोहतक पुलिस ने भी अमित पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है. नेशनल हाइवे पर हुई लूट की वारदात में शामिल 3 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें- लॉरेंस बिश्नोई के ये शूटर हरियाणा में खेल रहे मौत का खेल, STF ने दर्ज की नई FIR, जानिए कौन हैं ये गैंगस्टर

ये भी पढ़ें- मां ने नशे के लिए पैसा नहीं दिया तो बेटे ने रोटी वाले तवे से मार डाला, बाद में बोला- पछतावा है

ये भी पढ़ें- हरियाणा में पिता ने 4 बच्चों को दिया जहर, 2 बेटियों की मौत, एक बेटा और एक बेटी की हालत गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.