रोहतक: प्रदेश में 2 कुश्ती संघ (Wrestling Association Dispute in Haryana) के मुद्दे पर हरियाणा कुश्ती संघ के अध्यक्ष रोहतास नांदल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में कुश्ती संघ को लेकर कोई विवाद नहीं है. भारतीय कुश्ती संघ से मान्यता प्राप्त कुश्ती संघ ही असली है. दरअसल, खेल मंत्री संदीप सिंह (Minister Sandeep Singh) की अगुवाई में इस वर्ष सितंबर में नया कुश्ती संघ बना था. जिसके बाद विवाद हो गया था और पहलवानों में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई थी. हालांकि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने रोहतास नांदल की अगुवाई वाले संघ को ही मान्यता दी है. रोहतक नांदल को 31 जुलाई को हरियाणा कुश्ती संघ का अध्यक्ष चुना गया था.
रोहतास नांदल ने सोमवार को रोहतक में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि फिलहाल हरियाणा कुश्ती संघ को लेकर कोई विवाद नहीं है. गुजरात में हुए नेशनल गेम्स में भी उनकी अगुवाई वाले हरियाणा कुश्ती संघ के बैनर तले ही टीम गई थी और 23 पदक जीतकर लौटी थी. देश, प्रदेश और जिला स्तर पर अब तक हुई किसी भी प्रतियोगिता में कोई समानांतर टीम नहीं गई है. रोहतास नांदल ने कहा कि खेल मंत्री संदीप सिंह से उनकी बातचीत हो चुकी है. इस मामले में खेल मंत्री के नाम का इस्तेमाल किया गया है.
उन्होंने दावा किया कि इस समय हरियाणा में कोई दूसरा कुश्ती संघ अस्तित्व में नहीं है. इस दौरान उन्होंने बताया कि 28 व 29 दिसंबर को नांदल भवन रोहतक में खेलो इंडिया महिला रैंकिंग नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता होगी. यह प्रतियोगता सीनियर व अंडर-17 वर्ग में होगी. प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह मुख्य अतिथि होंगे. वहीं 30 व 31 दिसंबर को नांदल भवन में ही बीच रेसलिंग हरियाणा स्टेट कुश्ती चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी. इनमें करीब 600 पुरुष व महिला खिलाड़ी भाग लेंगे.
पढ़ें: कुरुक्षेत्र के पिहोवा में बनेगी क्रिकेट एकेडमी, ऑटोमेटिक मशीन से प्रेक्टिस करेंगे खिलाड़ी