रोहतक: नूंह में मेवात ब्रज मंडल की शोभा यात्रा के दौरान हुई दो गुटों की हिंसक झड़प को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि नूंह में जो घटना घटी है, उस पर वह सभी लोगों से अपील करते हैं की कानून व्यवस्था ठीक करने में मदद करें. आपस में कोई टकराव न करें और सभी लोग आपस में भाईचारा कायम रखें. भूपेंद्र हुड्डा ने आज अपने आवास से वीडियो जारी कर सभी लोगों से अपील की है.
उधर इनेलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने नूंह जिले में भड़की हिंसा को भाजपा सरकार द्वारा प्रायोजित हिंसा बताते हुए घटना की निंदा की. उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार देश और प्रदेश में सांप्रदायिक उन्माद को भड़का कर ओछी राजनीति करती आई है. अभय चौटाला ने कहा कि जब से हरियाणा प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है, तब से एक गंदी राजनीति के तहत प्रदेश को कई बार दंगों की आग में जलाया गया है.
-
मेरी आप सभी से अपील है कि शांति कायम रखें और कानून-व्यवस्था बनाये रखने में मदद करें। आपस में कोई टकराव न करें, भाईचारा बढ़ाने का प्रयास करें। pic.twitter.com/0TJIRcIZIJ
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) July 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मेरी आप सभी से अपील है कि शांति कायम रखें और कानून-व्यवस्था बनाये रखने में मदद करें। आपस में कोई टकराव न करें, भाईचारा बढ़ाने का प्रयास करें। pic.twitter.com/0TJIRcIZIJ
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) July 31, 2023मेरी आप सभी से अपील है कि शांति कायम रखें और कानून-व्यवस्था बनाये रखने में मदद करें। आपस में कोई टकराव न करें, भाईचारा बढ़ाने का प्रयास करें। pic.twitter.com/0TJIRcIZIJ
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) July 31, 2023
अभय चौटाला ने कहा कि पहले जाट समुदाय के खिलाफ षडयंत्र रचा गया और जाट आरक्षण के नाम पर प्रदेश को जलाया गया. जिसमें 30 से ज्यादा बेकसूर लोगों को मारा गया. दूसरी बार राम रहीम की गिरफ्तारी के दौरान 30 से ज्यादा लोगों को गोलियों से भूना गया. अब नूंह में दंगा भड़का कर फिर से हरियाणा को जलाने की कोशिश की जा रही है. अभय सिंह चौटाला ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि दंगे में शामिल होकर भाजपा की चाल को कामयाब ना होने दें. इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि बीजेपी सरकार ने कानून व्यवस्था को बुरी तरह से चौपट कर दिया है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में जिंदा जले दो शख्स, जली हुई कार में मिले कंकाल, घटना के तार राजस्थान से जुड़े होने की आशंका
-
नूँह, मेवात; मानेसर व गुड़गाँव से आ रही हिंसा, आगज़नी, तोड़फोड़ और दंगे की खबरें अत्यंत चिंताजनक भी हैं और दिल दहलाने वाली भी।
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) July 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ये सीधे सीधे क़ानून व्यवस्था का फेल्यर है,
खट्टर सरकार की नाकामी का नतीजा है।
भाजपा-जजपा सरकार ने प्रदेश को पहले जातीय दंगों की आग में धकेला और अब… pic.twitter.com/pKgADw40oc
">नूँह, मेवात; मानेसर व गुड़गाँव से आ रही हिंसा, आगज़नी, तोड़फोड़ और दंगे की खबरें अत्यंत चिंताजनक भी हैं और दिल दहलाने वाली भी।
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) July 31, 2023
ये सीधे सीधे क़ानून व्यवस्था का फेल्यर है,
खट्टर सरकार की नाकामी का नतीजा है।
भाजपा-जजपा सरकार ने प्रदेश को पहले जातीय दंगों की आग में धकेला और अब… pic.twitter.com/pKgADw40ocनूँह, मेवात; मानेसर व गुड़गाँव से आ रही हिंसा, आगज़नी, तोड़फोड़ और दंगे की खबरें अत्यंत चिंताजनक भी हैं और दिल दहलाने वाली भी।
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) July 31, 2023
ये सीधे सीधे क़ानून व्यवस्था का फेल्यर है,
खट्टर सरकार की नाकामी का नतीजा है।
भाजपा-जजपा सरकार ने प्रदेश को पहले जातीय दंगों की आग में धकेला और अब… pic.twitter.com/pKgADw40oc
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी नूंह में हो रही हिंसा के लिए बीजेपी-जेजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि जब से बीजेपी-जेजेपी की सरकार आई है तब से जातिवाद की राजनीति की है. उन्होंने कहा कि इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है जब प्रदेश में जाति के नाम पर दंगे हो रहे हैं. सुरजेवाला ने सीएम मनोहर लाल को जमकर कोसा है. उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल खट्टर हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं. जबकि सीएम को खुद आगे आकर इस हिंसा को रोकना चाहिए. सुरजेवाला ने नूंह में दोनों समुदायों (हिंदू-मुस्लिम) से शांति बनाए रखने की अपील की है.
गौरतलब है कि नूंह में हिंदू संगठनों द्वारा निकाली जा रही ब्रजमंडल यात्रा पर पथराव के बाद हिंसा फैल गई थी. भीड़ ने फायरिंग व पथराव भी किया. जिसके चलते कई लोगों के घायल होने की खबर है. हिंसा के दौरान कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया है. स्थिति पर काबू पाने के लिए अन्य जिलों से भी पुलिस को यहां पर तैनात कर दिया गया है. शहर में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है और धारा 144 लागू कर दी गई है.