रोहतक: हरियाणा में कोरोना की तीसरी लहर चल रही है. अनलॉक 5.0 में लोगों को ढील मिलने की वजह से अब बाजार और सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ बढ़ने लगी है, नतीजतन हरियाणा में लोग अब सोशल डिस्टेंस की अवहेलना करन लगे हैं, जिसकी वजह से प्रदेश में एकाएक कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं, ऐसे में अब हरियाणा के राज्यमंत्री बनवारी लाल का बयान आया है कि अगर जरूरत पड़ी तो हरियाणा में फिर से लॉकडाउन लग सकता है.
'लोगों के दिमाग से निकला कोरोना का भय'
राज्य मंत्री बनवारी लाल ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर असमर्थता जताते हुए कहा कि आम लोग कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्री, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री कोरोना नियमों की पालना के लिए केवल लोगों से आग्रह ही कर सकते है. उन्होंने कहा कि लोगों के दिमाग से कोरोना का भय निकल गया है. उन्होंने लोगों से अपील की कि सावधानी ही बचाव का सबसे बड़ा रास्ता है.
हरियाणा में क्या है स्थिति?
प्रदेश में हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. बुधवार को हरियाणा एक दिन में 2562 नए मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. प्रदेश में अबतक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या दो लाख सात हजार उनतालिस पहुंच गई है. वहीं 19 हजार 382 मरीज अभी भी संक्रमित हैं.
प्रदेश में इस समय 372 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 316 ऑक्सीजन सपोर्ट और 56 वेंटिलेटर पर हैं. हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 30,46,661 लोगों के सैंपल लिए. जिनमें से 28,35,091 की रिपोर्ट नेगेटिव आई और 4531 की रिपोर्ट आनी बाकी है. हरियाणा में इस समय करीब 62 दिन में मरीजों की संख्या डबल हो रहे है.
राज्य मंत्री ने गन्ना पिराई सत्र का किया उद्घाटन
बता दें कि राज्य सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारीलाल गुरुवार को महम के शुगर मिल के 31 में पिराई सत्र के उद्घाटन के अवसर पर पहुंचे थे. उन्होंने घाटे में जा रहे शुगर मिलों को उबारने के लिए बयान देते हुए कहा कि चीनी बनाने के साथ-साथ अन्य विकल्पों पर भी ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि शुगर मिलों में गुड़, शक्कर और बिजली बनाई जाएगी ताकि शुगर मिलों को घाटे से उबारा जा सके.
उन्होंने शुगर मिल में होने वाली फिजूलखर्ची पर भी अंकुश लगाने की बात करते हुए कहा कि अनायास के खर्चे बंद किए जाएंगे जिसके लिए एक कमेटी बनाई जाएगी. गौरतलब है कि इस बार शुगर मिल में गन्ने का पिराई सत्र समय से पहले शुरू हो गया है ताकि किसान अपनी गन्ने की फसल बेचकर गेहूं की बिजाई भी कर सके.
ये भी पढ़ें- स्कूलों में पैर पसार रहा है कोरोना, फरीदाबाद में मिले 7 छात्र और 6 अध्यापक कोरोना पॉजिटिव