ETV Bharat / state

इनकम टैक्स रेड: बलराज कुंडू को मिला हरियाणा की एक दर्जन खापों का समर्थन - बलराज कुंडू इनकम टैक्स रेड न्यूज

मंगलवार को रोहतक में एक दर्जन से भी ज्यादा खापों ने बैठक कर सरकार को अल्टीमेटम दिया कि या तो सरकार कुंडू पर कार्रवाई बंद करे वरना पूरे हरियाणा की खापें इकठ्ठा होकर सरकार के खिलाफ लामबंद होगी.

haryana khap support balraj kundu
बलराज कुंडू के समर्थन आई हरियाणा की आधा दर्जन खापें
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 4:33 PM IST

रोहतक: गठबंधन सरकार से समर्थन वापस लेने वाले निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के घर पड़ी इनकम टैक्स की रेड से नाराज एक दर्जन से भी ज्यादा खापें इकठ्ठा हुई हैं. खापों ने ये कहा है कि किसानों के समर्थन में खड़े विधायक के खिलाफ जानबूझ कर ये कार्रवाई की जा रही है. अगर सरकार की इस तरह की हरकत जारी रही तो पूरे हरियाणा की खापें इकठ्ठा होकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगी.

गौरतलब है कि इन दिनों महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू किसानों के पक्ष में आंदोलन में काफी सक्रिय हैं. साथ ही लगातार विधायक के घर और ऑफिस में इनकम टैक्स की रेड जारी हैय यही नहीं इनकम टैक्स विभाग ने कुंडू के रिश्तेदारों के यहां से भी एक करोड़ नकद और 14 हजार अमेरिकी डॉलर भी बरामद किए हैं.

बलराज कुंडू के समर्थन में आई हरियाणा की आधा दर्जन खापें

ये भी पढ़िए: विधायक बलराज कुंडू के ठिकानों पर रेड से मिले 1 करोड़ नकद और 14 हजार US डॉलर

अचानक पड़ी इस रेड से हरियाणा की कई खापें नाराज नजर आ रही हैं. इसकी कड़ी में मंगलवार को रोहतक में एक दर्जन से भी ज्यादा खापों ने बैठक कर निर्णय लिया है कि सरकार जानबूझ कर बलराज कुंडू के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

खापों की हरियाणा सरकार को चेतावनी

इसके साथ ही खापों ने सरकार को अल्टीमेटम भी दिया कि या तो सरकार कुंडू पर कार्रवाई बंद करे वरना पूरे हरियाणा की खापें इकठ्ठा होकर सरकार के खिलाफ लामबंद होगी.

रोहतक: गठबंधन सरकार से समर्थन वापस लेने वाले निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के घर पड़ी इनकम टैक्स की रेड से नाराज एक दर्जन से भी ज्यादा खापें इकठ्ठा हुई हैं. खापों ने ये कहा है कि किसानों के समर्थन में खड़े विधायक के खिलाफ जानबूझ कर ये कार्रवाई की जा रही है. अगर सरकार की इस तरह की हरकत जारी रही तो पूरे हरियाणा की खापें इकठ्ठा होकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगी.

गौरतलब है कि इन दिनों महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू किसानों के पक्ष में आंदोलन में काफी सक्रिय हैं. साथ ही लगातार विधायक के घर और ऑफिस में इनकम टैक्स की रेड जारी हैय यही नहीं इनकम टैक्स विभाग ने कुंडू के रिश्तेदारों के यहां से भी एक करोड़ नकद और 14 हजार अमेरिकी डॉलर भी बरामद किए हैं.

बलराज कुंडू के समर्थन में आई हरियाणा की आधा दर्जन खापें

ये भी पढ़िए: विधायक बलराज कुंडू के ठिकानों पर रेड से मिले 1 करोड़ नकद और 14 हजार US डॉलर

अचानक पड़ी इस रेड से हरियाणा की कई खापें नाराज नजर आ रही हैं. इसकी कड़ी में मंगलवार को रोहतक में एक दर्जन से भी ज्यादा खापों ने बैठक कर निर्णय लिया है कि सरकार जानबूझ कर बलराज कुंडू के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

खापों की हरियाणा सरकार को चेतावनी

इसके साथ ही खापों ने सरकार को अल्टीमेटम भी दिया कि या तो सरकार कुंडू पर कार्रवाई बंद करे वरना पूरे हरियाणा की खापें इकठ्ठा होकर सरकार के खिलाफ लामबंद होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.