रोहतक: किसान आंदोलन के समर्थन में आए नेताओं को अब खाप पंचायतें सम्मानित करेंगी. 11 फरवरी को महम में हो रही खाप पंचायत में नेताओं को सम्मानित किया जाएगा. इसके इलावा, कृषि कानूनों का समर्थन करने वाले नेताओं का बहिष्कार होगा.
ये भी पढे़ं- अब खाप पंचायतें किसान आंदोलन में निभाएंगी अहम रोल- शमशेर सिंह दहिया
खाप नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. खाप नेताओं के अनुसार इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला, दादरी से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान, अवतार सिंह भड़ाना समेत कई नेताओं को महम के ऐतिहासिक चबूतरे पर सम्मानित किया जाएगा.
ये भी पढे़ं- किसान आंदोलन: चरखी दादरी के रावलधी गांव में बीजेपी-जेजेपी नेताओं की एंट्री पर बैन
युवा खाप नेता सतीश राठी ने पत्रकारों को बताया कि अब कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन और तेज होगा. साथ ही कृषि कानूनों का समर्थन करने वाले नेताओं का बहिष्कार होगा, जबकि विरोध करने वाले नेताओं को सम्मानित करेंगे.