ETV Bharat / state

कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें लोग, पुरानी सभी सेवाएं की गई बहाल- अनिल विज - कोविड प्रोटोकॉल का पालन

हरियाणा में बढ़ते कोरोना के मामलों पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हम हर तरह से तैयार हैं. कोरोनाकाल में जो सेवाएं दी जा रही थी वो सभी दोबारा से बहाल की जा चुकी हैं. इसके अलावा राहुल गांधी पर विज ने तंज कसा.

Haryana Health Minister Anil Vij on Corona
कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें लोग
author img

By

Published : Apr 9, 2023, 8:50 PM IST

रोहतक: कोरोना ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है. आए दिन बढ़ते कोरोना मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की भी टेंशन बढ़ा दी है. वहीं, रविवार को हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज रोहतक पीजीआईएमएस में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है.

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अब लोगों को सीख लेना चाहिए कि कोविड के साथ ही रहना है और इसी के साथ जीना है. इस दौरान 100 से ज्यादा लोगों की मौजूदगी में मास्क जरूर लगाएं. उन्होंने कहा कि जितने भी हेल्थ स्टाफ के मेंबर है, वो सभी मास्क जरूर लगाएं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वे प्रदेश में दोबारा से सख्ती नहीं करना चाहते. लेकिन लोगों से अपील है, कि वे कोविड प्रोटोकॉल का पालन जरूर करें. मास्क का प्रयोग जरूर करें.

उन्होंने बताया कि प्रदेश में अभी तक करीब 750 मामले सामने आए हैं. जिनमें से सिर्फ 25 का इलाज विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. जबकि बाकी होम आइलोशन में हैं. अनिल विज ने कहा कि कोरोना महामारी के पिछले 2 दौर की सभी पुरानी सेवाओं को बहाल कर दिया गया है. हर जिले में टेस्टिंग की सुविधा है और साथ ही जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन भी लगा दी गई है. ताकि यह पता चल सके कि मरीज के अंदर कोरोना का कौन सा वेरिएंट सक्रिय है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा की गाड़ी का एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे

वहीं, अनिल विज ने एक सवाल के जवाब में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अडाणी फीवर हो गया है. अगर वे इतने बुद्धिमान हैं, तो बताते क्यों नहीं कि अडाणी ने क्या किया है. जबकि कांग्रेस राज में तो घोटाले ही होते थे. एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ईडी और सीबीआई स्वतंत्र जांच एजेंसी है और दोनों निष्पक्ष तरीके से काम कर रही हैं. जबकि कांग्रेस सरकार के समय इन एजेंसियों पर दबाव रहता था. विज ने यह भी कहा कि हरियाणा में जेजेपी और बीजेपी का गठबंधन मजबूती के साथ चल रहा है.

रोहतक: कोरोना ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है. आए दिन बढ़ते कोरोना मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की भी टेंशन बढ़ा दी है. वहीं, रविवार को हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज रोहतक पीजीआईएमएस में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है.

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अब लोगों को सीख लेना चाहिए कि कोविड के साथ ही रहना है और इसी के साथ जीना है. इस दौरान 100 से ज्यादा लोगों की मौजूदगी में मास्क जरूर लगाएं. उन्होंने कहा कि जितने भी हेल्थ स्टाफ के मेंबर है, वो सभी मास्क जरूर लगाएं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वे प्रदेश में दोबारा से सख्ती नहीं करना चाहते. लेकिन लोगों से अपील है, कि वे कोविड प्रोटोकॉल का पालन जरूर करें. मास्क का प्रयोग जरूर करें.

उन्होंने बताया कि प्रदेश में अभी तक करीब 750 मामले सामने आए हैं. जिनमें से सिर्फ 25 का इलाज विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. जबकि बाकी होम आइलोशन में हैं. अनिल विज ने कहा कि कोरोना महामारी के पिछले 2 दौर की सभी पुरानी सेवाओं को बहाल कर दिया गया है. हर जिले में टेस्टिंग की सुविधा है और साथ ही जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन भी लगा दी गई है. ताकि यह पता चल सके कि मरीज के अंदर कोरोना का कौन सा वेरिएंट सक्रिय है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा की गाड़ी का एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे

वहीं, अनिल विज ने एक सवाल के जवाब में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अडाणी फीवर हो गया है. अगर वे इतने बुद्धिमान हैं, तो बताते क्यों नहीं कि अडाणी ने क्या किया है. जबकि कांग्रेस राज में तो घोटाले ही होते थे. एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ईडी और सीबीआई स्वतंत्र जांच एजेंसी है और दोनों निष्पक्ष तरीके से काम कर रही हैं. जबकि कांग्रेस सरकार के समय इन एजेंसियों पर दबाव रहता था. विज ने यह भी कहा कि हरियाणा में जेजेपी और बीजेपी का गठबंधन मजबूती के साथ चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.