रोहतक: कृषि कानून के विरोध में किसान 22 दिन से दिल्ली से लगती सीमाओं पर डटे हैं. किसानों की मांग है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती तब तक वो सड़कों पर ही डटे रहेंगे. किसानों को बढ़ते आंदोलन को देखते हुए बीजेपी ने भी खास रणनीति तैयार की है.
अब बीजेपी के मंत्री, सांसद और कार्यकर्ता कृषि कानून के समर्थन में एक दिन का उपवास रखेंगे. इस उपवास के जरिए बीजेपी के नेता किसानों को ये विश्वास दिलाने की कोशिश करेंगे कि कृषि कानून उनके हित में हैं.
19 दिसंबर को 11 बजे से लेकर 5 बजे तक जिला से लेकर तहसील, खंड स्तर पर कार्यकर्ता, विधायक, सांसद और नेता एक दिन का उपवास रखेंगे. ये जानकारी रोहतक से बीजेपी के सांसद डॉक्टर अरविंद शर्मा ने दी. उन्होंने कहा कि कृषि कानून किसानों के पक्ष में है. प्रधानमंत्री किसानों का भला चाहते हैं, इसलिए उन्होंने कानून बनाए ताकि किसानों की आय दोगुनी हो सके.
इस दौरान बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा ने एसवाईएल के मुद्दे का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि एसवाईएल पर हरियाणा का हक है. इसलिए पंजाब को चाहिए कि वो हरियाणा को उनके हिस्से का पानी दे. उन्होंने कहा कि 15 से 18 दिसंबर तक गांव में गोष्ठियां की जाएंगी. 19 दिसम्बर को एक दिन का उपवास रखा जाएगा. 20 दिसंबर को किसान रैली नारनौल में करेंगे. जिसमे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी शामिल होंगे.